• img-fluid

    केवल दो यात्रियों को लेकर उज्जैन उड़ा पूरा विमान

  • June 18, 2024

    • कल जबलपुर उड़ान को भी मिले थे दो यात्री

    इन्दौर। मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के 8 शहरों को जोडऩे के लिए शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा एयर टैक्सी में शुरुआत से ही यात्रियों का टोटा नजर आने लगा है। आज सुबह दूसरी बार कंपनी का विमान इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हुआ, लेकिन इसे सिर्फ दो ही यात्री मिल पाए। कंपनी ने रविवार से ही इंदौर से उड़ानों का संचालन शुरू किया है। पहले दिन जहां इंदौर से उज्जैन जाने वाला यह 6 सीटर विमान पैक था, वहीं कल इंदौर से जबलपुर की उड़ान को दो ही यात्री मिल पाए थे। यही स्थिति आज सुबह 7 बजे इंदौर से उज्जैन जाने वाली फ्लाइट में नजर आई। इस फ्लाइट से सिर्फ दो यात्री रवाना हुए।

    कंपनी ने शुरुआत में इंदौर से उज्जैन का किराया 2250 रुपए रखा है। इस पर भी एक माह के लिए शासन ने 50 प्रतिशत की सब्सिडी घोषित की है, यानी यात्रियों को उज्जैन जाने के लिए 1125 रुपए ही चुकाना पड़ रहे हैं। इसके बाद भी इस सेवा को यात्री नहीं मिल रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण इंदौर के किसी भी क्षेत्र से फ्लाइट के समय से करीब 30 मिनट पहले एयरपोर्ट पहुंचना है। वहां से 30 मिनट की उज्जैन की फ्लाइट, जबकि लगभग इतने ही समय और कम खर्च में सडक़ मार्ग से आसानी से उज्जैन पहुंचा जा सकता है।

    Share:

    मीटरगेज की डेमू ट्रेन हो गई टुकड़े-टुकड़े, महू यार्ड में बची तीन ड्राइवर पावर कार

    Tue Jun 18 , 2024
    इन्दौर। जैसे-जैसे महू यार्ड (Mhow yard) में गेज कन्वर्जन (Gauge Conversion) का काम आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे वहां मीटरगेज (Meter gauge) के कोच, इंजन (Coaches, engines) गायब होते जा रहे हैं। रेलवे ने उनकी नीलामी कर दी है और संबंधित ठेकेदार उन्हें तोडक़र भंगार में बदल रहा है। यार्ड में लंबे समय से खड़ी मीटरगेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved