पटना । राष्ट्रीय जनता दल के सांसद (RJD MP) और राष्ट्रीय प्रवक्ता (National Spokesperson) मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि अगले तीन से चार महीने तक (For the Next Three to Four Months) ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के निशाने पर समूचा विपक्ष होगा (The Entire Opposition will be on Target of ED, Income Tax and CBI) । इसकी पुख्ता तैयारी कर ली गई है।
पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए झा ने कहा कि हमने कभी तराजू पर तौलकर लाभ-हानि की राजनीति नहीं की है कि जो पलड़ा भारी दिखे वहीं चले जाओ। मैं पुख्ता जानकारी दे रहा हूं। हमे अधिकारियों ने ही इसकी जानकारी दी है। भाजपा का विरोध करने वाले नेताओं पर कारवाई की तैयारी है। उन नेताओं की फाइल भी निकल चुकी है।
झा ने कहा कि भाजपा राजनीतिक तौर पर नहीं जीत सकती है, इस कारण ऐसा करती है। भाजपा का वास्तविक चाल, चरित्र और चेहरा यही है। ये जांच एजेंसियां भाजपा का विरोध करने वाले को उलझाए रखना चाहती है। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 22 जनवरी तक जांच एजेंसी सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स भाजपा के विरोध करने वाले नेताओं पर कारवाई कर सकती है, जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved