img-fluid

पूरा प्रशासन G-20 की मेजबानी में लगा था, तीन केन्द्रीय मंत्रियों को करना पड़ा कारकेट के लिए इंतजार

July 22, 2023

रात साढ़े 11 बजे एक कारकेट में दो मंत्री और वीडी शर्मा तो खटीक को अलग से रवाना होना पड़ा

इंदौर। कल भोपाल (Bhopal) में मौसम खराब होने के कारण इंदौर डायवर्ट (Indore Divert) की गई उड़ान से तीन-तीन केन्द्रीय मंत्री (Central Minister) और प्रदेश अध्यक्ष एयरपोर्ट (Airport) पर ही अटके रहे। उन्हें सडक़ मार्ग से भोपाल जाना था, लेकिन पूरा प्रशासन जी-20 के मेहमानों की मेजबानी में लगा था। रात में 11 बजे जब कारकेट की व्यवस्था हुई, तब एक कारकेट में दो मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और एक कारकेट से केन्द्रीय मंत्री खटीक रवाना हो पाए। तब तक उन्होंने अपना समय एयरपोर्ट पर ही बिताया।


करीब साढ़े 9 बजे दिल्ली से भोपाल आ रही फ्लाइट को उतरने का क्लीयरेंस नहीं मिला तो उसे इंदौर डायवर्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पहले तो भोपाल में मौसम ठीक होने का अनुमान बताते हुए फ्लाइट को वापस भोपाल ले जाने की तैयारी होती रही, लेकिन एक घंटे बाद यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। इनमें केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, वीरेन्द्र कुमार खटीक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। चारों नेता वीआईपी लाउंज में पहुंच गए और वहां फ्लाइट उडऩे का इंतजार करते रहे। इस बीच नेताओं को खबर लगी तो पहले सुदर्शन गुप्ता, अश्विन शुक्ला को लेकर एयरपोर्ट पहुंच गए। बाद में आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी उनकी अगवानी में एयरपोर्ट पहुंच गए। लाउंज में ही उन्होंने खाना खाया और उसके बाद फ्लाइट के इंतजार में उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से बोला कि वे सडक़ मार्ग से ही भोपाल से जाएंगे, लेकिन अचानक कारकेट का इंतजाम नहीं हो पाया, क्योंकि जी-20 सम्मेलन के मेहमानों और मंत्रियों को राजकीय अतिथि का दर्जा दिए जाने के कारण शहर और आसपास के शहरों की गाडिय़ां वहां लगी हुई थीं। बाद में जैसे-तैसे 11 बजे तक कारेकेट का इंतजाम हुआ, लेकिन पूरी गाडिय़ां नहीं मिल पाईं तो एक कार में केन्द्रीय मंत्री तोमर, पटेल और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सवार हुए और रात करीब साढ़े 11 बजे भोपाल रवाना हो गए, वहीं बाद में केन्द्रीय मंत्री खटीक अपनी पत्नी के साथ अलग कारकेट से इंदौर से रवाना हो पाए। जैसे ही दूसरे नेताओं को खबर लगी कि मंत्री एयरपोर्ट पर अटके हुए हैं तो वे उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन वे तब तक भोपाल निकल चुके थे

Share:

पुलिस की बस्ती में शर्मनाक घटना, इंस्पेक्टर का बेटा बना रहा था अधिकारी की बेटी का नहाते हुए वीडियो

Sat Jul 22 , 2023
इंदौर।  पुलिस (police) की बस्ती में एक इंस्पेक्टर (inspector) के बेटे का गंदा कृत्य सामने आया है। वह एक अन्य पुलिस अधिकारी (police officer) की बेटी (daughter) का नहाते हुए वीडियो (video) बना रहा था। इस मामले में पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई भी हुई। हालांकि समझौते के लिए भी थाने पर कई घंटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved