अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर इंजीनियर ने दारोगा पर उसकी पत्नी को भगाने का गंभीर आरोप लगाया है. शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि बुलढाणा जिले के मलकापुर में जब वो काम कर रहा था. उस समय उनकी पत्नी MPSC की पढ़ाई कर रही थी. तभी दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गए और बात शारीरिक संबंध तक पहुंच गई. दारोगा के डर की वजह से वो कभी खुलकर ज्यादा नहीं बोल सका लेकिन उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की पर वो नहीं मानी.
बच्चे की खातिर डर गया इंजीनियर
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान दारोगा की तरफ से उसे धमकियां मिलने लगी और वो अपने छोटे बच्चे की खातिर काफी डर गया. फिर उसने पत्नी को तलाक दे दिया. लेकिन कुछ समय बाद दारोगा की पत्नी और परिजनों ने उसकी पत्नी को समझाया और फिर से अपने परिवार को जोड़ने की बता कही. इस पर उसकी पत्नी ने कहा कि अगर उसके पति उसे माफ कर देंगे तो वो फिर से अपना घर बसा लेगी.
दारोगा पर लगाया पत्नी को किडनैप करने का आरोप
छोटे बच्चे की खातिर मैंने भी अपनी पत्नी को माफ कर नई शुरुआत करने का फैसला किया. इसके बाद तलाक के बाद उसने अपनी पत्नी से ही दूसरी शादी की. लेकिन दूसरी शादी के बाद दारोगा अमूल बछाव उसकी पत्नी को अगवा कर कहीं ले गया. शिकायत के बाद बछाव को अमरावती पुलिस कंट्रोल रूम अटैच कर लिया है और इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश से दरियापुर के एसडीपीओ द्वारा इस मामले की जाच शुरू कर दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved