img-fluid

इंस्ट्राग्राम से शुरू हुई लव स्टोरी का अंतः शादीशुदा युवक ने लगाई फांसी, युवती ने जहर खाकर दी जान

May 08, 2023

रतलाम (Ratlam)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में एक प्रेमी युगल के दर्दनाक अंत (painful end of love couple) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि शादीशुदा युवक (married man) ने इंस्ट्राग्राम (Instagram) पर युवती से दोस्ती की। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार से बदल (friendship turned into love) गई। दोनों के प्यार की ये कहानी परिवार को भी पता थी। रविवार को एक युवक किसी युवती से मिलने रतलाम की एक होटल में पहुंचा। होटल के कमरे में ना जानें क्या हुआ कि युवक ने फांसी लगा (young man hanged himself) कर अपनी प्रेम लीला समाप्त कर ली। युवती ने भी जहर (girl also poisoned) का सेवन कर लिया।


युवती को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वह जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार को युवक फव्वारा चौक स्थित पारस होटल के कमरा नंबर 203 में यवती से मिलने पहुंचा था। युवती आलोट एवं युवक नगरा गांव का रहने वाला था। युवक का नाम दीपक प्रजापत बताया गया है। मृतक युवक के भाई विनोद प्रजापत के मुताबिक, उसके भाई की युवती से दोस्ती इस्ट्राग्राम पर हुई थी। दीपक शादीशुदा है। उसकी एक बच्ची भी है।

पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी स्टेशन रोड किशोर पाटन वाला ने बताया की सूचना प्राप्त हुई थी कि होटल पारस में एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस टीम ने वहां जाकर निरीक्षण किया तो एक युवक मृत अवस्था में मिला। युवक का नाम दीपक प्रजापत है। दीपक नगरा का बताया जाता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम मामले की छानबीन कर रहे हैं।

दोनों ने किस वजह से सुसाइड किया है, इसकी छानबीन की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि एक लड़की बाहर बैठी हुई थी। उसकी तबीयत खराब थी। लड़की को अस्पताल भिजवाया गया है। जांच में कौन-कौन से तथ्य आए हैं। उसके बारे में अवगत कराया जाएगा। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मामले की जांच हो रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। युवक कल रात में होटल में रुका था। उसने लड़की के भाई से भी बात की थी।

Share:

MP: उज्जैन पुलिस का अनोखा अंदाज, पहले ढोल ताशे से मुनादी, फिर बदमाशों के घरों पर चलाया बुलडोजर

Mon May 8 , 2023
उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में पुलिस का अनोखे अंदाज सामने आया है। बदमाशों के अवैध मकान (illegal houses of miscreants) ध्वस्त करने पहुंची पुलिस ने पहले ढोल तासे बजाकर फ्लैग मार्च (Flag march with drums) निकला। फिर बदमाशों के अवैध मकान के बाहर मुनादी कराई। इसके बाद राजू द्रोणावत सनसनीखेज हत्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved