सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ईद की नमाज के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले बिजली विभाग के एक संविदा कर्मी को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिस कंपनी में संविदा कर्मी कार्यरत था, उस कंपनी को बिजली विभाग के अधिकारियों ने पत्र लिखकर कहा है कि साकिब नाम के संविदा कर्मी ने जो कार्य किया है, उसको नौकरी से बर्खास्त करें.
सहारनपुर के कैलाशपुर बिजली घर में संविदा कर्मचारी साकिब खान की नियुक्ति थी. साकिब ने ईद के दिन फिलिस्तीन का झंडा लहराया था और फेसबुक पर झंडा लहराने का फोटो पोस्ट किया था. इसको लेकर विद्युत विभाग ने उसे बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं.
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शिशिर कुमार चाही ने बताया कि साकिब कैलाशपुर के छुटमलपुर फीडर पर कार्यरत था. जब यह मामला संज्ञान में आया और उसकी जांच की गई तो इसे देश विरोधी गतिविधि माना गया. विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे सेवा से हटाने के लिए संबंधित कॉन्ट्रैक्ट वाली कंपनी को पत्र लिखा है.
पत्र में लिखा गया है कि साकिब को नौकरी से बर्खास्त कर जल्दी ही सूचना दी जाए. ईद के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट के वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया था, जिस पर विभाग ने सख्त रुख अपनाया और तत्काल प्रभाव से बर्खास्तगी के आदेश दिए हैं. ईद वाले दिन शहर के अंदर भी कई लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराकर नारेबाजी की थी. उस मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अभी भी वायरल वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की तलाश पुलिस का रही है.
वायरल हो रहे पोस्ट में युवक फिलिस्तीन का झंडा पकड़े दिखता है. उसके साथ दो बच्चे भी खड़े नजर आते हैं. फोटो को देखकर ऐसा लगता है कि किसी मुस्लिम धार्मिक स्थल के बाहर संभवत: ये फोटो क्लिक की गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved