img-fluid

ईद पर लहराया था फिलिस्तीन का झंडा, अब कर्मचारी होगा नौकरी से बर्खास्त

  • April 06, 2025

    सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ईद की नमाज के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले बिजली विभाग के एक संविदा कर्मी को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिस कंपनी में संविदा कर्मी कार्यरत था, उस कंपनी को बिजली विभाग के अधिकारियों ने पत्र लिखकर कहा है कि साकिब नाम के संविदा कर्मी ने जो कार्य किया है, उसको नौकरी से बर्खास्त करें.

    सहारनपुर के कैलाशपुर बिजली घर में संविदा कर्मचारी साकिब खान की नियुक्ति थी. साकिब ने ईद के दिन फिलिस्तीन का झंडा लहराया था और फेसबुक पर झंडा लहराने का फोटो पोस्ट किया था. इसको लेकर विद्युत विभाग ने उसे बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं.


    बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शिशिर कुमार चाही ने बताया कि साकिब कैलाशपुर के छुटमलपुर फीडर पर कार्यरत था. जब यह मामला संज्ञान में आया और उसकी जांच की गई तो इसे देश विरोधी गतिविधि माना गया. विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे सेवा से हटाने के लिए संबंधित कॉन्ट्रैक्ट वाली कंपनी को पत्र लिखा है.

    पत्र में लिखा गया है कि साकिब को नौकरी से बर्खास्त कर जल्दी ही सूचना दी जाए. ईद के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट के वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया था, जिस पर विभाग ने सख्त रुख अपनाया और तत्काल प्रभाव से बर्खास्तगी के आदेश दिए हैं. ईद वाले दिन शहर के अंदर भी कई लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराकर नारेबाजी की थी. उस मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अभी भी वायरल वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की तलाश पुलिस का रही है.

    वायरल हो रहे पोस्ट में युवक फिलिस्तीन का झंडा पकड़े दिखता है. उसके साथ दो बच्चे भी खड़े नजर आते हैं. फोटो को देखकर ऐसा लगता है कि किसी मुस्लिम धार्मिक स्थल के बाहर संभवत: ये फोटो क्लिक की गई है.

    Share:

    कंगना रनौत का कांग्रेस पर हमला, बोलीं- वक्फ बोर्डों ने नियमों की उड़ाईं धज्जियां, हड़पी जमीन

    Sun Apr 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने वक्फ मामले को लेकर शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) की वक्फ बोर्डों (Wakf Boards) के प्रति नरमी के कारण नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। उन्होंने कहा कि संसद से पारित वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 बड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved