भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक व्यापारी को उसके नौकर ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर 1.5 लाख रुपए की चपत लगा दी। आरोपी को बैंक में रकम को जमा करने के लिए दिया गया था। रास्ते में जालसाज ने रोटों से भरा बैग गर्लफें्रड को दिया। इसके बाद में स्वयं को चाकू और कपड़े फाड़कर मालिक के पास पहुंच गया। जहां उसने रास्तें में लूट की फर्जी कहानी मालिक को बताई। मालिक उसे लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तब पुलिस को संदेह होने के बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने पूरे फर्जीवाड़े को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय नरेंद्र पंथी जेपी नगर का रहने वाला है और हनुमानगंज में घोड़ा नक्कास के पास दीपक हिरवानी की शंकर सुपारी ट्रेडर्स में नौकर है। बुधवार को दीपक हिरवानी ने एक लाख पांच हजार रुपए नरेंद्र को दिए और बैंक में जमा करने को बोला। दीपक रुपए लेकर गया और पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत रुपए से भरा बैग अपनी प्रेमिका को थमा दिया। प्रेमिका के पास रखे छोटे चाकू ने नरेंद्र ने अपने हाथ में चाकू से हल्की चोट पहुंचाई और कुछ देर बाद फ टेहाल दुकान पहुंच गया। दुकान संचालक से बोला कि बैंक पहुंचने से पहले बदमाशों ने उसकी मांग में मिर्ची झोंकी और हाथ में चाकू मारकर एक लाख पांच हजार रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गया। दिन दहाड़े इस तरह चाकू मारकर एक लाख रुपए से अधिक की लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। नरेंद्र ने पुलिस अधिकारी जितनी बार पूरी घटना पूछते, उस कुछ अलग बातें बता देगा। नरेंद्र के बयानों में विरोधाभास और दिन दहाड़े लूट की वारदात का कोई चश्मदीद गवाह नहीं होने पर पुलिस को शक हो गया। पुलिस ने नरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। उसने बताया कि वह हमेशा दुकान से रुपए लेकर बैंक जमा करने जाता था। प्रेमिका के साथ मिलकर दुकान संचालक को चूना लगाने के लिए फ र्जी लूट की योजना बनाई और इस पूरी योजना में उसकी प्रेमिका भी शामिल है। प्रेमिका के अलावा एक अन्य युवक के भी इस षड्यंत्र में शामिल होने की आशंका है। पुलिस ने नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका की तलाश की जा रही है, रकम भी प्रेमिका के पास ही है।
——————————-
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved