मुंबई। मशहूर रैपर-सिंगर बादशाह (Famous rapper-singer Badshah) के गाने क्लब (songs club) से लेकर शादियों तक की रौनक बनते हैं। बादशाह की बीट पर सितारे भी थिरकते देखे जाते हैं। वहीं, अब रैपर के अपनी शादी में जल्द थिरकने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट है कि बादशाह को अपनी जिंदगी का सच्चा प्यार मिल गया है और वह अपनी लेडी लव के साथ जल्द सात फेरे लेने जा रहे हैं।
बादशाह बीते लंबे समय से एक्ट्रेस ईशा रिखी के साथ रिलेशनशिप में हैं। बताया जा रहा है कि यह जोड़ा एक-दूजे के लिए काफी सीरियस है, और जल्द ही शादी रचाने जा रहा है। इतना ही नहीं रिपोर्ट तो यह भी है कि दोनों इसी महीने ब्याह रचाकर ऑफिशियली तौर पर हमेशा के लिए एक-दूसरे के होने जा रहे हैं।
बादशाह के साथ पूर्व में काम कर चुके एक म्यूजिक लेबल के कर्मचारी ने भी कथित तौर पर इस चर्चा की पुष्टि कर दी है। गौरतलब हो कि बादशाह-ईशा के रिश्ते में होने की खबरें पिछले साल इंटरनेट पर छाई रहीं। हालांकि, इस कपल ने ना तो इन खबरों को सच कहा ना ही इनका खंडन किया। दोनों इन रिपोर्ट्स पर अबतक चुप्पी ही साधे हुए हैं।
बादशाह हाल ही में मुंबई (Mumbai) में स्पॉट हुए जिस पर यह दावा किया गया कि उन्होंने शादी (Marriage) की खरीदारियां शुरू कर दी हैं। खबरों के अनुसार, बादशाह की शादी की बात उनके घरवालों और बेहद करीबी दोस्तों को ही पता है। हालांकि, इस खबर ने सामने आते ही सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी है। रैपर के फैंस उन्हें वेडिंग आउटफिट में देखने की इच्छा जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि यह बादशाह की दूसरी शादी होने जा रही है। सिंगर ने पहली बार जैस्मीन मसीह (Jasmine Christ) संग सात फेरे लिए थे, जिससे उनकी एक बेटी, जेसेमी ग्रेस मसीह सिंह है, जिसका जन्म 2017 में हुआ था। हालांकि, इन दोनों ने साल 2020 में अपनी राहें अलग कर लीं। आज तक दोनों के अलगाव का कारण सामने नहीं आ सका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved