भोपाल। कोरोना संकट के बाद पूरा देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। प्रदेश सरकार भी आर्थिक संक ट का सामना कर रही है। ऐसे में नगरीय निकायों में भी जरूरी काम हो रहे हैं। इस बीच बिजली कंपनी बिल वसूली पर ज्यादा फोकस कर रही है। बिजली कंपनी ने नगर निगम भोपाल पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिल बकाया होने पर स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दिया है। साथ ही पानी के फिल्टर प्लांट की बिजली काट दी है। यदि कंपनी ने यह कदम उठाया तो फिर राजधानी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। पिछले तीन दिनों से भोपाल की सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है। कंपनी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है। जब विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है। बिजली कंपनी ने विपक्ष को बैठे-बैठाए जनहित से जुड़ा मुद्दा पकड़ा दिया है। अब देखना यह है कि विपक्ष विधानसभा में बिजली कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काटकर अंधेरा करने के मुद्दे को उठाया है या नहीं। क्योंकि भोपाल नगर निगम को सरकार से ही ग्रांट नहीं मिली है। कोरोना की वजह से लोगों ने टैक्स कम चुकाए हैं। खास बात यह है कि बिजली कंपनी का निजी फर्मों, उद्योगों पर करोड़ों का बिल बकाया है, लेकिन कंपनी वसूली के लिए उन पर सख्ती नहीं दिखा रही है।
फिल्टर प्लांट की बिजली काटी को मचेगी अफरा-तफरी
यदि बिजली कंपनी ने नगर निगम के फिल्टर प्लांट की बिजली काटी तो राजधानी में अफरा-तफरी मच जाएगी। क्योंकि तब शहर की जल आपूर्ति ठप हो जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved