img-fluid

सरपंच प्रत्याशी का चुनाव चिह्न ही बैलेट पेपर से नदारद, 9 बूथों पर सवा घंटे मतदान रुका

June 25, 2022


इंदौर। पंचायत चुनाव (Panchayat elections) को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) के मतदान केंद्रों पर आज सुबह साढ़े सात बजे से ही मतदाताओं (voters) की भीड़ लगी है। मांगलिया क्षेत्र (Mangalia area) के कई मतदान केंद्रों (polling stations) पर सरपंच के प्रत्याशी का चुनाव चिह्न (election symbols) बैलेट पेपर (ballot papers) में नहीं होने के कारण सवा घंटे तक मतदान रुका रहा। बाद में ताबड़तोड़ दूसरे बैलेट पेपर बुलाए गए, जिसके बाद मतदान शुरू हुआ।


सूत्रों के अनुसार मांगलिया क्षेत्र (Mangalia area) के सरपंच प्रत्याशी (sarpanch candidates)  राजू मवाने का चुनाव चिह्न अनाज बरसाता किसान बैलेट पेपर में नहीं था। मांगलिया क्षेत्र में 12 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 9 मतदान केंद्रों पर बैलेट पेपर पर अनाज बरसाता किसान का चुनाव चिह्न नहीं था, जिसको लेकर समर्थक विरोध करने लगे। भारी विरोध के बाद एसडीएम रविश श्रीवास्तव (DM Ravish Srivastava) मतदान केंद्रों पर पहुंचे और ताबड़तोड़ अधिकारियों से बात कर नए बैलेट पेपर छपवाकर सवा घंटे बाद मंगवाए गए, जिसके बाद मतदान शुरू हुआ, वहीं दोपहर तक भी मतदान स्थलों पर मतदाताओं की गहमा-गहमी चलती हुई नजर आई।


सरपंच पद के प्रत्याशी और उनके समर्थक भी मतदान केंद्रों के बाहर घूम रहे हैं
ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में सरपंच पद के प्रत्याशी व उनके समर्थक भी मतदान केंद्रों के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन की पर्याप्त सुरक्षा के कारण मतदाताओं से अपने पक्ष में वोटिंग कराने के लिए माहौल नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन दूर से ही हाथ से इशारा करना नहीं भूल रहे हैं।

Share:

लाखों खर्च कर संवारेंगे सरकारी होस्टल, खुलेगी लायब्रेरी, मिलेगा जिम

Sat Jun 25 , 2022
इंदौर, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में उच्च शिक्षा के लिए प्रदेशभर से छात्र आते हैं और अध्ययन करते हैं। इंदौर के शासकीय हॉस्टलों में बेहतर सुविधाएं छात्रों को देने की व्यवस्था हो रही है। इसके लिए 30-30 लाख रुपए से 5 हॉस्टलों का रिनोवेशन शुरू भी हो चुका है। यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved