img-fluid

5 मई को होगा NCP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

May 03, 2023

मुंबई: अब एनसीपी (NCP) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव (Election of new national president) 5 मई को होगा. शरद पवार (Sharad Pawar) ने अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान करते हुए यह कहा था कि नए अध्यक्ष पद का चुनाव के लिए एक समिति बनेगी. वह कमेटी (committee) नए अध्यक्ष पद का चुनाव करेगी. आज (3 मई, बुधवार) शरद पवार ने कहा कि पांच मई को समिति जो भी फैसला लेगी, उन्हें वो स्वीकार होगा. इस चुनाव समिति (election committee) से जुड़ी मीटिंग पहले छह मई को होने वाली थी. बाद में तारीख बदल कर पांच मई किया गया.

शरद पवार ने आज इसका भी जवाब दिया कि उन्होंने क्यों इतना बड़ा फैसला करने से पहले पार्टी के नेताओं से चर्चा नहीं की? दरअसल पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड जैसे नेताओं को यह बात बुरी लगी है कि एनसीपी एक पार्टी है. पार्टी से जुड़ा फैसला करने से पहले शरद पवार ने सिर्फ परिवार से बात की, पार्टी फोरम पर इसे डिस्कस नहीं किया. जितेंद्र आव्हाड ने तो राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा देते हुए यह कह दिया कि हमारी कोई कीमत नहीं क्या?


दरअसल अजित पवार ने अपने एक बयान में यह खुलासा किया था कि शरद पवार पद छोड़ने का ऐलान पहले 1 मई को करने वाले थे, लेकिन उनसे जब उन्होंने यह आग्रह किया कि 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस है. ऐसे में 2 मई की तारीख सही होगी तो वे मान गए. यानी पवार ने पार्टी प्रमुख का पद छोड़ने से पहले परिवार से चर्चा की थी, बस पार्टी के नेताओं को कोई खबर नहीं थी. उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसका जवाब आखिर शरद पवार को देना ही पड़ा.

शरद पवार ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘अगर मैं पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बाद करता, तो इस फैसले का विरोध किया जाता. इसलिए मैंने अपने फैसले को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा नहीं की.’ इस तरह अब एनसीपी की चुनाव समिति 5 मई को तय करेगी कि एनसीपी का नया अध्यक्ष कौन होगा. फिलहाल सुप्रिया सुले के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के संकेत मिल रहे हैं. उन्हें जो चुनौती दे सकते थे, उनमें वर्तमान उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल हो सकते थे. लेकिन उन्होंने खुद यह साफ कर दिया है कि वे अध्यक्ष पद की रेस में नहीं हैं.

Share:

झारखंड कोर्ट ने खारिज की राहुल गांधी की याचिका

Wed May 3 , 2023
नई दिल्ली: ‘मोदी सरनेम’ (Modi surname) मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. इस बीच कांग्रेस नेता (congress leader) को एक और बड़ा झटका लगा है. झारखंड की एमपी-एमएलए (MP-MLA) कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज (petition rejected) कर दी है, जिसमें व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved