इंदौर (Indore)। नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 11 सितंबर तक दावे-आपत्ति ली गई। पूरे जिले से 3,36,000 से अधिक आपत्ति प्राप्त हुई। डेढ़ महीने के अंदर निर्वाचन विभाग ने 3 लाख 35907 आपत्तियों का निराकरण कर दिया।
निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद 11 सितंबर तक दावे-आपत्ति की तारीख बढ़ाए जाने के बाद निर्वाचन विभाग को 3,36,246 दावे-आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। दोनों ही पार्टियों के प्रतिनिधियों ने सभी क्षेत्रों में मतदाताओं को नाम दर्ज करने के साथ-साथ पते गलत होने, डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या और नाम नहीं जोडऩे की शिकायत निर्वाचन विभाग को सौंपी थी। सबसे ज्यादा दावे-आपत्तियों राऊ क्षेत्र से दर्ज की गईं। 50,940 दावे-आपत्तियों का निराकरण कर दिया गया है, वहीं अन्य विधानसभाओं के आंकड़ों के अनुसार क्रमांक 5 क्षेत्र से भी 49220 आपत्ति दर्ज कराई गई थी। इंदौर विधानसभा एक में 40369 आपत्तियों की संख्या थीं, जिनका निराकरण बीएलओ के माध्यम से कराया गया है।
बीएलओ नहीं पहुंच रहे घर-घर
दावे-आपत्तियों के निराकरण के साथ-साथ ऐसे मतदाता, जो अपना नाम अन्य क्षेत्र में दर्ज कराना चाहते हैं या जिन्हें नाम के साथ सुधारीकरण करवाना है, उनके लिए उन्हें अब भी बीएलओ के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। आधे से ज्यादा बीएलओ घर-घर जाने की जगह आवेदकों को फोन लगाकर बूथ पर बुला रहे हैं। ज्ञात हो कि एक बूथ पर 1000 से 1400 ही मतदाता दर्ज है लेकिन कर्मचारी इनका भी वेरिफिकेशन नहीं कर पा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved