- हर विधानसभा के विकासखंड पर रात को ही आ गई थी सामग्री-सुबह टीमों को ईवीएम वीवीपेट एवं पुलिस बल के साथ दल पहुँचे-98 टीमें लगी
उज्जैन। 85 प्लस वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग के लिए आज सुबह 7 बजे से 98 दल अपने-अपने क्षेत्र में रवाना हो गए। चुनाव सामग्री रात्रि में ही विकासखंड कार्यालय पर मंगवा ली गई थी जो सुबह दलों को वितरित कर दी गई। आज दिनभर वरिष्ठ मतदाता लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालेंगे। उन्हें निर्वाचन आयोग ने घर से ही वोट डालने की सुविधा दी है।
आज सुबह से बुजुर्गों को मतदान करने के लिए 98 टीम में विभिन्न विधानसभाओं में अपने-अपने क्षेत्र में रवाना की गई जो 85 प्लस के दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को वोटिंग करवा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह कवचे ने बताया यह टीमें शाम 5 बजे तक मतदान कराएंगी और जो मतदाता किसी कारण से मिल नहीं पाए या कई बाहर हैं तो उसके लिए 7 मई को फिर से यह टीम मतदान करवाने जाएगी। उल्लेखनीय है कि वोटिंग के लिए उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र में 1483 मतदाता पात्र पाए गए हैं। इनमें 85 प्लस के 1258 और 225 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इन सब के निर्वाचन आयोग ने पहले ही फार्म भरवा लिए और अब दो दिनों में इनकी वोटिंग करवाई जा रही है। इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली थी और विभिन्न दलों को पुलिस बल के साथ बुजुर्ग दिव्यांग मतदाताओं के यहाँ वोटिंग करने भेजा गया है।