जांजगीर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा नगर के वार्ड नंबर 14 स्थित कॉलेज रोड निवासी 73 वर्षीय परसराम गोंड ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत दिल्ली में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले, नगर और पूरे राज्य का मान बढ़ाया है. उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की 1500 मीटर, 3000 मीटर और 5000 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल कर तीनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं.
परसराम गोंड की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर नगरवासियों में हर्ष और उत्सव का माहौल है. खेलो इंडिया जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन न केवल युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि “उम्र केवल एक संख्या है.” उनके नगर आगमन पर रेलवे स्टेशन में वरिष्ठ नागरिक मंच, सामाजिक संस्था ‘पहल’ और नगर के नागरिकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.
परसराम गोंड पिछले कई वर्षों से मैराथन दौड़ और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. उन्होंने आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved