• img-fluid

    बीमार पत्नी को चार किमी ठेले पर अस्पताल लेकर पहुंचा बुजुर्ग, .. नहीं बचा पाया जान

  • April 05, 2022

    बलिया। साधन न मिलने के कारण चिलकहर ब्लाक (Chilkahar Block) के अंदौर निवासी शुकुल राजभर (shukul rajbhar) का अपनी बीमार पत्नी (sick wife) को 28 मार्च को ठेले पर लेकर चार किमी दूर चिलकहर पीएचसी जाने का वीडियो वायरल (video viral) हुआ है। हालांकि चिलकहर से रेफर किए जाने पर शुकुल निजी साधन से पत्नी को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन पत्नी की जान नहीं बचा पाए। अब सवाल उठने लगे हैं कि यदि शुकुल चिलकहर सरकारी अस्पताल पहुंचे थे, तो वहां एंबुलेंस क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई।


    शुकुल राजभर की पत्नी जोगिनी देवी (55) की तबीयत खराब चल रही थी। हालत गंभीर होने पर 28 मार्च को शुकुल ने पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए आसपास वाहन खोजा, लेकिन नहीं मिल पाया। इसके बाद वह ठेले पर पत्नी को लेकर चिलकहर गए।

    चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति बताते हुए जोगिनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से शुकुल अपनी पत्नी को निजी साधन से जिला अस्पताल ले गए, लेकिन मौत हो गई। इस घटना की फोटो ट्वीटर पर अपलोड होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि यदि शुकुल चिलकहर सरकारी अस्पताल पहुंचे थे, तो वहां एंबुलेंस क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई।

    चिलकहर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि जानकारी होने के बाद उन्होंने सोमवार को टीम भेजी थी। इसके बाद पता चला कि वह व्यक्ति ठेले से पत्नी को चिलकहर तक लेकर आया था। इसके बाद जिला अस्पताल ले गया, जहां मौत हो गई। पूछने पर उसने बताया कि एंबुलेंस के लिए फोन नहीं किया था।

    Share:

    भारत में Covid-19 के मामले अभी कम क्योंकि देश ने सही टीका चुना : पूनावाला

    Tue Apr 5 , 2022
    पुणे । सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (sii) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने सोमवार को कहा कि इस समय कोविड -19 मामलों (covid-19 cases) की संख्या कम इसलिए है क्योंकि देश ने सही टीका चुना। ‘अल्टरनेट फ्यूल कॉन्क्लेव’ से इतर पत्रकारों से बात करते हुए पूनावाला ने कहा कि चौथी लहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved