img-fluid

छोटी के लिए हैवान बनी बड़ी बहन, अवैध संबंधों का विरोध करने पर प्रेमी और दोस्तों से करवाया दुष्कर्म

June 30, 2022

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी ( Lakhimpur Kheer) के सदर कोतवाली की रामापुर चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक बहन ने अपनी छोटी बहन के साथ हैवानियत (savagery) की सारी हदें पार कर दी। छोटी बहन का गुनाह बस इतना था कि वह बड़ी बहन के अवैध संबंधों का विरोध करती थी। इसी बात का विरोध करने पर बड़ी बहन ने अपने प्रेमी और दोस्तों के पहले उसके साथ दुष्कर्म(rape) करवाया फिर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

मंगलवार को हुई 12 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में मृतका की बड़ी बहन का रोल सामने आया है। बड़ी बहन को प्रेमी और उसके अन्य दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाते देखना छोटी बहन को भारी पड़ गया। छोटी बहन घरवालों को कहीं यह बात न बता दे इस वजह से बड़ी बहन ने ही अपने दोस्तों के साथ दुष्कर्म और हत्या की साजिश रची।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी बड़ी बहन समेत छह लोगों को गिरफ्तार(Arrested) किया है। बुधवार को पुलिस लाइन में एसपी संजीव सुमन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को रामापुर चौकी क्षेत्र के एक गांव में बालिका का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। कोतवाली सदर पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सीओ सदर संदीप सिंह के नेतृत्व में पांच पुलिस टीमें मामले की जांच कर रही थीं।



एसपी ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि मृतका की बड़ी बहन का गांव के ही अभियुक्त रंजीत चौहान, अमर सिंह, अंकित, संदीप से अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी एक माह पूर्व मृतका को हुई थी तो वह अपनी बड़ी बहन को अभियुक्तों से मिलने से मना करती थी।

अभियुक्तों के मृतका के घर के आसपास टहलने और उधर से निकलने पर वह उनको गाली भी दिया करती थी। इस बात को लेकर मृतका और उसकी बहन में लड़ाई होती थी। घरवाले भी उसे घर से बाहर निकलने से रोकते थे। इसी बात से नाराज होकर बड़ी बहन ने साजिशन छोटी बहन को खेत में बुलवाकर पहले अपने दोस्तों से सामूहिक दुष्कर्म करवाया और बाद में उसकी हत्या करवा दी।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पूर्व नियोजित तरीके से बड़ी बहन अपनी छोटी बहन को शौच के बहाने पूर्वाह्न करीब दस बजे गन्ने के खेत में ले गई, जहां पहले से बड़ी बहन के दोस्त रंजीत, अमर सिंह उर्फ अमरू, अंकित, संदीप, दीपू, अर्जुन मौजूद थे।

सामूहिक दुष्कर्म के दौरान खुद बड़ी बहन ने छोटी बहन के दोनों हाथ पकड़े थे। मृतका घटना के बारे में घर पर न बता दे, इसलिए अभियुक्तों ने मृतका का गला दुपट्टे से कसकर हत्या कर दी और आंख फोड़ने की कोशिश की।

घटना के बाद अभियुक्तों को बड़ी बहन ने मौके से भगा दिया और वह भी अपने घर चली आई। जब उसकी मां तलाश कर रही थी, तब बड़ी बहन ने ही मां को बताया था कि उसने शौच के लिए छोटी बहन को गन्ने के खेत में जाते देखा था। तब मृतका की मां घटनास्थल पर पहुंची और मृतका को गन्ने के खेत में पड़ा पाया। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल बड़ी बहन समेत रंजीत चौहान निवासी झाऊपुरवा खंबारखेड़ा, अमर सिंह उर्फ अमरू, अंकित, संदीप चौहान, दीपू चौहान, अर्जुन को गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है। घटनास्थल से मृतका और अभियुक्त के कपड़े, पानी का लोटा, बाल बरामद हुए हैं।

बालिका की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का खुलासा होने की घटना से बहन के रिश्ते को शर्मसार किया है। परिजन भी पुलिस के खुलासे से हैरान हैं। रामापुर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता की कुल छह संताने थीं, जिसमें चार लड़की और दो लड़के हैं।

मृतका चार बहनों में तीसरे नंबर की थी, जबकि सबसे बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर की बड़ी बहन ने छोटी बहन द्वारा अवैध संबंधों का विरोध किए जाने पर उसे रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर डाली।

Share:

बारिश से केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, बदरीनाथ-गौरीकुंड हाईवे हुआ बंद

Thu Jun 30 , 2022
रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड (Uttarakhand) में बारिश से (Due to Rain) केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक (Brake on Kedarnath Yatra), बदरीनाथ-गौरीकुंड हाईवे हुआ बंद (Badrinath-Gaurikund Highway Closed) । बीते दो दिनों में हुई बारिश के बाद आए मलबे ने कुल 138 सड़कों की राह रोक दी थी। इनमें से 92 सड़कों को खोल दिया गया था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved