जबलपुर। मंझौली थाना क्षेत्र के इंद्राना में शराब पीकर घर पर उत्पात मचा रहे छोटे भाई की उसके बड़े भाई ने पीट-पीट कर उसकी बेरहमीं से हत्या कर दी। आरोपी ने अपने भाई पर मुगरियां से ताबड़तोड़ हमला किया जिससे उसका सिर बुरी तरह फट गया और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। परिजनों की मची चीख पुकार के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए जब तक आरोपी भाई फरार हो गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। मंझौली पुलिस ने बताया कि इंद्राना निवासी 35 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू बर्मन ड्राइवरी करता था। जो पिछले करीब 1 माह से अपने घर पर था और रोजाना शराब पीकर हंगामा करता था।
खाने के दौरान हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि दीपक अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है, उसकी मां अलग रहती है एवं बड़ा भाई आरोपी राकेश बर्मन भी अलग रहता है। रात में दीपक घर खाने को लेकर हंगामा करना शुरु कर दिया। उसकी मॉ ने समझाइश देनी चाही तो उसने उनके साथ ही बदतमीजी शुरु कर दी, ये बात राकेश को नगवार गुजरी और उसने समीप पड़ी मुगरिया से दीपक पर हमला कर दिया, जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved