img-fluid

बड़े ने बेरहमीं से छोटे भाई को मुगरियां से पीटकर कर दी हत्या

December 12, 2021

  • शराब पीकर घर में उत्पात मचाने पर वारदात
  • मंझौली के इंद्राना में वारदात, आरोपी भाई फरार

जबलपुर। मंझौली थाना क्षेत्र के इंद्राना में शराब पीकर घर पर उत्पात मचा रहे छोटे भाई की उसके बड़े भाई ने पीट-पीट कर उसकी बेरहमीं से हत्या कर दी। आरोपी ने अपने भाई पर मुगरियां से ताबड़तोड़ हमला किया जिससे उसका सिर बुरी तरह फट गया और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। परिजनों की मची चीख पुकार के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए जब तक आरोपी भाई फरार हो गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। मंझौली पुलिस ने बताया कि इंद्राना निवासी 35 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू बर्मन ड्राइवरी करता था। जो पिछले करीब 1 माह से अपने घर पर था और रोजाना शराब पीकर हंगामा करता था।



बीती रात में करीब 12 बजे दीपक शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा और खाना खाने के दौरान अपनी पत्नी एवं मां के साथ गाली गलौज कर हंगामा करने लगा। गाली गलौज की आवाज सुनकर बाजू के मकान में रहने वाला दीपक का बड़ा भाई 40 वर्षीरू राकेश बर्मन आया और दीपक को समझाइश देकर शांत कराने लगा, लेकिन दीपक नशे में चूर था, उसने बड़े भाई की बात नहीं मानी और मां के साथ बदतमीजी करने लगा। जिसके बाद गुस्से में आकर राकेश बर्मन ने घर में रखी कपड़े धोने वाली मुगरिया उठाई और दीपक के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे दीपक वहीं ढेर हो गया। हमले में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक की मौत के बाद हमलावर भाई राकेश बर्मन भाग गया। वारदात की सूचना मिलते ही मंझौली टीआई सज्जन सिंह, चौकी प्रभारी इंद्राना लक्ष्मण झारिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी भाई की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

खाने के दौरान हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि दीपक अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है, उसकी मां अलग रहती है एवं बड़ा भाई आरोपी राकेश बर्मन भी अलग रहता है। रात में दीपक घर खाने को लेकर हंगामा करना शुरु कर दिया। उसकी मॉ ने समझाइश देनी चाही तो उसने उनके साथ ही बदतमीजी शुरु कर दी, ये बात राकेश को नगवार गुजरी और उसने समीप पड़ी मुगरिया से दीपक पर हमला कर दिया, जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।

Share:

नेपाली ने युवक की जांघ में घोंप दिया चाकू

Sun Dec 12 , 2021
जबलपुर। रांझी थानातंर्गत दो बदमाशों ने युवकों से शराब के लिये रुपयों की मांग करते हुए चाकू से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस को घायल राम सेन उम्र 29 वर्ष निवासी मनमोहननगर ने बताया बीती देरशाम वह अपने मित्र महेश चक्रवर्ती के साथ सिविल लाईन से काम करके अपनी मोटर सायकल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved