img-fluid

भोपाल तक की शिकायत का हुआ असर, ट्रांसपोर्ट नगर की सडक़ें सुधारना शुरू

August 09, 2021


इंदौर। दो दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) के कई व्यवसायी (Businessmen) भोपाल (Bhopal) जाकर अफसरों से ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) की सडक़ों की बदहाल स्थिति को लेकर मिले थे। उसके बाद निगम का अमला जागा और अब ट्रांसपोर्ट नगर की सडक़ें सुधारना शुरू कर दी गई हैं। पहले वहां बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहन फंस जाते थे और कई बार तो गलियों में फंसे हुए वाहनों के कारण तमाम दिक्कतें आ रही थीं। दो दिनों से निगम की टीमें वहां खस्ताहाल सडक़ों की मरम्मत करने में जुटी हैं। यह कार्य लगभग दस दिनों तक चलेगा।
भारी वाहनों (Heavy Vehicles) के कारण ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) की आंतरिक हिस्सों की तीन सडक़ें बदहाल स्थिति में हो गई थीं, जबकि मुख्य मार्ग की सडक़ें बेहतर हैं। पिछले कई दिनों से बारिश के बाद सडक़ें बदहाल होने के कारण ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) के व्यवसायी परेशान थे। सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहन फंस जाते थे, जिसके कारण काफी दिक्कतें होती थीं। कई बार तो गड्ढों के कारण फंसे वाहनों को निकालने के लिए क्रेन तक का सहारा लिया जाता था। आला अधिकारियों के निर्देश पर वहां दो दिनों से सडक़ों की मरम्मत का काम शुरू कराया गया है। पहले दौर में जिन सडक़ों पर गड्ढे हंै, वहां खुदाई कर आसपास के हिस्से को ठीक कर उसमें गिट्टी-मुरम का भराव किया जा रहा है। आने वाले दिनों में कई हिस्सों में सीमेंटीकरण और डामरीकरण भी कराया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक तीनों गलियों में चार सौ मीटर के हिस्से में काम होना है और पिछले दो दिनों में सौ मीटर के हिस्से में काम पूरा कर लिया गया है। लगभग दस दिनों तक यह काम अलग-अलग गलियों में चलेगा।


खोदी सडक़ें नहीं सुधारी तो लगाएंगे पैनल्टी
शहर में पिछले कुछ महीनों के दौरान कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर ड्रेनेज लाइन (Drainage Line) बिछाने और नाला टेपिंग (Nala Taping) के कार्य के चलते सडक़ों की खुदाई की गई थी। उन स्थानों पर ठेकेदारों और संबंधित एजेंसियों ने फौरी तौर पर गड्ढों को भरकर जैसे-तैसे सडक़ सुधार दी थी, लेकिन अब बारिश के दौरान वहां स्थितियां बिगड़ रही हैं। निगम अफसरों के मुताबिक अब जिन स्थानों पर नाला टेपिंग और ड्रेनेज कार्यों के लिए खुदाई हुई है, वहां कार्य करने वाली एजेंसियों को सडक़ों के सुधार कार्य के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। बारिश थमते ही खोदे गए स्थानों की सडक़ें सुधारने को कहा गया है। आने वाले दिनों में त्योहारों के चलते सडक़ों की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए निगम ने सभी एजेंसियों को निर्देश का पालन करने को कहा है, अन्यथा उन पर पेनल्टी लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Ranveer Singh को पहली बार देख Karan Johar ने कही थी ये बात, अब किया खुलासा

Mon Aug 9 , 2021
मुंबईः इंडियन आइडल 12 (Indian Idol) के रविवार के एपिसोड में निर्माता करण जौहर (Karan Johar) बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. जिनकी मौजूदगी में कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं. करण जौहर दानिश की परफॉर्मेंस से काफी खुश भी नजर आए. दानिश की परफॉर्मेंस से वह इतने खुश हो गए कि उन्होंने दानिश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved