• img-fluid

    मोबाइल पर प्रतिबंध का असर..परिसर में भीड़ जमा नहीं हुई

  • December 21, 2022

    • महाकाल में श्रद्धालुओं ने आराम से किए दर्शन -तीन दर्जन लोगों पर पहले दिन लगा जुर्माना

    उज्जैन। मंगलवार से महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के मोबाइल साथ ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। पहले दिन इसका असर भी नजर आया। मोबाइल नहीं होने से दर्शनार्थी दर्शन कर परिसर में नहीं ठहरे और निर्गम द्वार से बाहर होने लगे। प्रतिबंध के बावजूद पहले दिन तीन दर्जन लोग सुरक्षा कर्मियों से नजर बचाकर परिसर में मोबाइल ले गए, लेकिन वहाँ पकड़े गए और जुर्माना देना पड़ा। महाकाल मंदिर समिति ने मंगलवार से महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। इसी के साथ महाकाल दर्शन हेतु प्रवेश से पहले तीन स्थानों पर श्रद्धालुओं के मोबाइल लॉकर में रखने की व्यवस्था की गई थी। इसमें महाकाल मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय के अलावा महाकाल लोक के मान सरोवर द्वार और गेट नंबर 4 पर बने काउंटर पर व्यवस्था सुबह से देर शाम तक जारी रही। सहायक प्रशासनिक अधिकारी मूलचंद जूनवाल के अनुसार कल दिनभर श्रद्धालु के मोबाइल लॉकर में रखवाए गए। मोबाइल जमा करते वक्त काउंटर से श्रद्धालुओं का फोटो खींचकर उन्हे फोटोयुक्त पर्ची दी गई तथा दर्शन कर लौटने पर यह पर्ची दिखाकर श्रद्धालु वापस अपना मोबाइल ले भी गए। पहले दिन लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं के मोबाइल लॉकर काउंटरों पर रखे गए। उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु दर्शन के लिए एक ही परिवार से आए थे उनके मोबाइल एक साथ एक कपड़े में लपेटकर एक ही लॉकर में रखे गए। कमड़े पर पर्ची चस्पा की गई जिसमें में श्रद्धालु का नाम, पता और मोबाइल नंबर क्यूआर कोड के साथ दर्ज था। तीनों जगह 15 हजार लॉकर शाम तक भरते और खाली होते रहे। पहले दिन मोबाइल प्रतिबंधित होने के बाद इसका असर मंदिर परिसर में साफ नजर आया। अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल नहीं होने के कारण दर्शन के बाद श्रद्धालु परिसर और अन्स स्थानों पर ठहरे नहीं तथा दर्शन के बाद निर्गम द्वार की ओर बढ़ते देखे गए। इससे परिसर में कल दिनभर कहीं भी श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ जमा नजर नहीं आई। इधर कल गेट नंबर 4 पर सर्वर डाउन होने के कारण कईश्रद्धालुओं की पर्ची बनाने में देरी हुई। इस कारण श्रद्धालुओं को मोबाईल लॉकर में जमा करने के लिए ही कतार में देर तक खड़े रहना पड़ा। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि बाद में इस समस्या का समाधान हो गया था।



    चैकिंग में पकड़ाए 36, हाथों हाथ जुर्माने की पर्ची काटी
    श्री जूनवाल ने बताया कि महाकाल मंदिर में कल सुबह से ही मोबाइल ले जाने पर बैन लग गया था। इसी के साथ प्रवेश द्वारों पर मंदिर समिति ने मोबाइल की जाँच के लिए महिला और पुरुष कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी थी। इसके बाद सुबह से गेट नं. 4 सहित अन्य प्रवेश द्वारों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश के दौरान कर्मचारी श्रद्धालुओं को जाँच के बाद ही अंदर प्रवेश करा रहे थे। बावजूद इसके कल दिनभर में 36 श्रद्धालु अपने साथ छिपाकर मोबाइल परिसर में अंदर ले जा रहे थे, परंतु वहाँ भी सर्चिंग की जा रही थी। इस दौरान 36 लोगों के पास मोबाइल पाए गए और उन पर हाथों हाथ पर्ची बनाकर 200-200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। आज सुबह से ही यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

    Share:

    कानीपुरा मल्टी में 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री कराएंगे 152 परिवारों को गृह प्रवेश

    Wed Dec 21 , 2022
    नगर निगम द्वारा बनाई गई आवास इकाईयों का नाम सुजलाम आवास गृह रखा गया उज्जैन। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कानीपुरा में नगर निगम द्वारा ईडब्ल्यूएस श्रेणी की 152 इकाईयों का निर्माण करवाया गया है। इन आवासों का नाम सुजलाम आवास गृह रखा गया है। 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों को गृह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved