• img-fluid

    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोध का दिखा असर, बड़ी माता मंदिर से हटाई गई साईं बाबा की मूर्ति

  • June 01, 2022

    छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी की नाराजगी का असर देखने को मिला. यहां बड़ी माता मंदिर से सांईं बाबा की प्रतिमा हटा दी गई है. साथ ही श्री राम मंदिर में लगी टाइल्स को भी हटा दिया गया है जिसमें साईं बाबा का चित्र बना था. यह फैसला मंदिर परिसर ने लिया.

    दरअसल, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर और श्री राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. तभी स्वामी बड़ी माता मंदिर की दीवार पर लगी साईं बाबा की मूर्ति और श्री राम मंदिर में टाइल्स में साईं बाबा के चित्र को देखकर नाराज हो गए थे. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि राम के मंदिर में साईं का क्या काम? उसके बाद उन्होंने श्री बड़ी माता मंदिर के पुजारी को फटकार भी लगाई थी.



    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी की फटकार पर पुजारी राजा तिवारी ने कहा, ”मैं बचपन से स्वामी जी के साथ रहा हूं. उनकी नाराजगी ही उनका स्नेह है. पुत्र से गलती हो जाने पर पिता ही डांट लगाता है.”

    क्या बोले थे स्वामी अविमुक्तेश्वानंद?
    स्वामी अविमुक्तेश्वानंद जी महाराज ने कहा था, ”हम बड़ी प्रसन्नता से दर्शन करने पंहुचे थे लेकिन राम मंदिर और माता मंदिर, दोनों जगह जो हमने देखा उससे पता चलता है कि छिंदवाड़ा के हिंदुओं का खून विकृत हो गया है. दोनों जगह पर साईं की मूर्ति है. हमारे मंदिरों में उनका क्या काम है, और यदि साईं की पूजा करनी है तो राम और कृष्ण का क्या काम है? लेकिन यदि ये घालमेल है तो दूर से ही प्रणाम है. आगे से कभी भी हम छिंदवाड़ा में इन मंदिरों में प्रवेश नही करेंगे. बड़ी खुशी से हम आये थे और अब दुःखी होकर जा रहे हैं.”

    Share:

    हिंदू संगठन ने ज्ञानवापी मामले की पैरवी कर रहे जैन वकीलों को हटाया, पिता-पुत्र से सभी केस लिए वापस

    Wed Jun 1 , 2022
    नई दिल्ली । काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद (Kashi Vishwanath-Gyanvapi Mosque) से जुड़े कुछ मामलों की पैरवी कर रहे वकील हरीशंकर जैन और विष्णु जैन (Advocates Harishankar Jain and Vishnu Jain) को हटाने का फैसला लिया गया है। खबर है कि पिता-पुत्र की जोड़ी अब विश्व वैदिक सनातन संघ के मामलों में वकालत नहीं करेगी। इस बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved