• img-fluid

    पहाड़ों पर बर्फबारी का दिखने लगा असर, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, सोनमर्ग में माइनस 5.3 डिग्री पहुंचा पारा

    November 18, 2024

    जम्मू। पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall on Mountains) का असर मैदानों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। मैदानी इलाकों (Plains areas) में भी ठंड बढ़ने (Cold increases) लगी है। कश्मीर (Kashmir) के पहाड़ी इलाकों में शनिवार को बर्फबारी के बाद रविवार को पूरे जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मौसम साफ रहा। हालांकि, न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट (Huge drop in minimum temperature) दर्ज की गई है। सोनमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.3 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, जोजिला दर्रे से बीआरओ ने बर्फ हटा दी है। रास्ते को यातायात के लिए खोल दिया गया है।


    मौसम विभाग के मुताबिक, 22 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान आसमान में धूप खिली रहेगी। किसी इलाके में बारिश या बर्फबारी के आसार नहीं हैं। 23 तारीख को मौसम में बदलाव के आसार हैं। इससे पहले शनिवार को कुपवाड़ा के माच्छिल सेक्टर में हुई बर्फबारी से क्षेत्र की सुरम्य सुंदरता और बढ़ गई है। बर्फबारी ने इस सुदूर क्षेत्र के प्राकृतिक आकर्षण को बढ़ा दिया है, जिससे पर्यटक इसकी ओर आकर्षित हुए। गुरेज, तुलैल और कंजलवान के सीमावर्ती क्षेत्रों सहित बांदीपोरा के ऊपरी इलाकों में भी बर्फ की सफेद चादर बिछी रही।

    शिमला तक कोहरे का असर, देरी से चलीं ट्रेनें
    देश के मैदानी इलाकों में पड़ रहे कोहरे का असर शिमला तक दिखने लगा है। कोहरे के कारण रविवार सुबह मैदानी क्षेत्रों से ट्रेनें देरी से चलीं। इससे कालका से शिमला के लिए चलने वाली चार ट्रेनें चार घंटे देरी से चलीं। इससे सप्ताहांत पर शिमला आने वाले सैलानियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी है। अगले तीन दिन तक मैदानी इलाकों में कोहरे का असर रह सकता है। इससे ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ेगा।

    रोहतांग दर्रा सहित हिमाचल की ऊंची चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे
    हिमाचल प्रदेश में शीतलहर तेज होने लगी है। 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर रविवार को बर्फ के फाहे गिरे। लाहौल-स्पीति और कुल्लू में शुष्क ठंड के चलते तापमान काफी लुढ़क गया है। नदी-नाले और झरने जमने लगे हैं। उधर, मौसम केंद्र शिमला ने मंडी, बिलासपुर समेत प्रदेश के अन्य मैदानी क्षेत्रों में चार दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है।

    Share:

    संजू सैमसन के छक्‍के से फैंस चोटिल, मैच खत्‍म होने के बाद फैन गर्ल को ऐसे मनाया; VIDEO वायरल

    Mon Nov 18 , 2024
    नई दिल्‍ली । क्रिकेट के मैदान (Cricket grounds)पर दर्शक बल्लेबाजों का धूम-धड़ाका (batsmen’s explosion)देखने के लिए आते हैं, मगर इस दौरान कई बार क्रिकेटरों के शॉट्स(shots of cricketers) से कई फैंस चोटिल (Many fans were injured)भी हो जाते हैं, जिसे देखने के बाद खिलाड़ियों को भी काफी दुख होता है। ऐसा ही कुछ इंडिया वर्सेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved