अयोध्या। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir: ) का निर्माण तेज गति के साथ चल रहा है, हालांकि हाल ही में हो रही बेमौसम बारिश के चलते निर्माण कार्य में थोड़ी गति धीमी हुई है। निर्माणाधीन स्थल (site under construction) के पश्चिम में भारी बारिश से उत्पन्न कीचड़ (rain sludge) में कार्यरत दो-दो मशीनें अटक गयी हैं इस वजह से काम में थोड़ी परेशानी हो रही है।
आपको बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir: ) का निर्माण तेज गति के साथ चल रहा है। जनवरी 24 तक भगवान राम अपने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे और भक्तों को दर्शन देंगे। कार्य में तेजी लाने के लिए रामसेवक पुरम में चल रहे पत्थरों की तराशी को भी बढ़ा दिया गया है, जहां करीब 100 मजदूर रामलला के मंदिर में लगने वाले पत्थरों की तराशी कर रहे हैं, हालांकि इस समय विदाई ले चुका मानसून एक बार फिर देश के अनेक हिस्सों में भटक गया है। इस वजह से कहीं-कहीं जमकर बारिश हो रही। यूपी में भी बारिश जमकर हो रही है।
दरअसल मंदिर निर्माण में प्लिंथ का कार्य पूरा हो गया है वहीं, अब सुपर स्ट्रक्चर के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है बंसी पहाड़पुर के तरासे गए पत्थरों को अब तेजी के साथ मंदिर निर्माण में लगाया जा रहा है।
3 महीने में पूरी होगी राम मंदिर की दीवार
ठेकेदार महेश कुमार शर्मा बताते हैं कि जो बीम का पत्थर है उसमें कार्विंग का काम चालू है. कार्विंग अच्छी तरीके से कराई जाएगी हालांकि इसमें भी करीब करीब 2-3 महीने लग जाएंगे यह कार्य करने के लिए वर्तमान समय में 80 से 90 मजदूर लगाए गए हैं। यहां 70 बीम का काम अभी चालू है। लगभग ढाई सौ पत्थरों के बीम की निकासी यहां पर होनी है। यह कार्य 3 महीने के अंदर पूरा होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved