इंदौर। नवंबर (November) के तीसरे सप्ताह में अचानक मौसम (sudden weather) में बदलाव (change) के चलते 4 दिनों से आसमान (sky) बादलों (clouds) से पटा पड़ा हुआ है। इसके कारण उत्तर की ठंडी हवाएं (cold winds) कमजोर हो रही हैं। इस कारण मालवा में रात के समय ठंड अब असरदार नहीं रही। तापमान भी सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा चल रहा है।
दक्षिण भारत (South India) तेलंगाना (Telangana), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तटीय क्षेत्र केरल (Kerala) में बारिश का दौर सक्रिय रूप से होने के कारण मालवा के मौसम का मिजाज बदला हुआ चल रहा है। दक्षिण की ओर से हवाओं का साथ मिलने के कारण मालवा निमाड़ (Malwa-Nimar) के मौसम में बदलाव आया है। पिछले 4 दिनों से आसमान बादलों से पटा हुआ है। इसके साथ ही अब धीरे-धीरे रात के तापमान में लगातार उछाल बना हुआ है। बीती रात तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है, वहीं दिन का तापमान भी 30 डिग्री करीब दर्ज किया जा रहा है। कुल मिलाकर आसमान में बादल छाने के कारण इंदौर में नवंबर के 3 सप्ताह खत्म होने के बाद ठंड का असर कमजोर चल रहा है। हालांकि सुबह और रात में कुछ समय उत्तर की हवाएं सक्रिय होने के चलते हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) की मानें तो आगामी सप्ताह में भी आसमान में बादल बने रहने की संभावना बनी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved