उज्जैन। मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव उज्जैन में बड़े अधिकारियों को भेज रहे हैं और इसी तारतम्य में स्कूली विभाग के संचालक भी उज्जैन आए तथा सीएम राइज स्कूलों की बिल्डिंग के कार्य को देखा। जाल स्कूल परिसर का अतिक्रमण अभी हटाया गया है।
शिक्षा विभाग के संचालक डी.एस. कुशवाह ने उज्जैन में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूलों का दौरा किया। इस दौरान जब वे जाल सेवा निकेतन पहुँचे तो उन्होंने वहाँ की स्थिति देखी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बताई हुई जमीन यदि मिल जाती है तो वहाँ प्लान करें, नहीं तो अन्य वैकल्पिक जमीन देखें। 10 जनवरी तक इस मामले को फाइनल करने को कहा है। जब वे जीवाजीगंज स्कूल निर्माण कार्य देखने पहुँचे तो वहाँ अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं देखकर उन्होंने निर्देश दिए कि अतिक्रमण की कुछ भूमि आप लेने का प्रयास करें ताकि निर्माण में सुविधा हो सके और जल्दी यह निर्माण शुरू करें, वहीं महाराजवाड़ा नंबर 3 का निर्माण कार्य का अवलोकन कर प्रगति पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। इस निर्माण निरीक्षण दौरे के दौरान उनके साथ ओएसडी भरत व्यास, उत्कर्ष विद्यालय भोपाल के प्राचार्य श्री पाराशर एवं जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा तथा निर्माण एजेंसी के इंजीनियर मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर में तीन स्थानों पर सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं, जल्दी से इनका निर्माण हो और इनमें पढ़ाई शुरू हो सके इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। पूर्व में भी यह स्कूल उज्जैन के लिए आवंटित हो चुके हैं लेकिन अभी तक निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है लेकिन अब मुख्यमंत्री का शहर होने के कारण अधिकारी यहाँ पर स्वयं आकर दौरे कर कार्य की प्रगति देख रहे हैं और समय अवधि स्पष्ट करके जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved