सिंगापुर: सिंगापुर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि वह उन सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट की जांच कर रही है, जिनमें प्रदर्शनकारी भारतीय किसानों के समर्थन में बिना अनमुति के यहां लोगों को एकत्रित दिखाया गया है और साथ ही ‘सख्त संदेश’ दिया कि वह दूसरे देशों के राजनीतिक मामलों के संबंध में सभाएं करने की अनुमित नहीं देगी. गौरतलब है कि सितंबर में लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली (Delhi) की हरियाणा और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लगी सीमाओं पर 26 नवंबर से हजारों किसान डेरा जमाए हुए हैं. सिंगापुर के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा, ‘पुलिस (Singapore Police) ने किसी खास मकसद से होने वाली इन सभाओं की कभी अनुमति नहीं दी.’
सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने ‘कड़ा संदेश’ भी जारी किया कि शहर में पुलिस की अनुमति के बिना जनसभाएं आयोजित करना या उनमें हिस्सा लेना अवैध है. साथ ही बल ने कहा कि वह दूसरे देशों के राजनीतिक मामलों के संबंध में सभाएं करने की अनुमति नहीं देगा. खबर में एसपीएफ के हवाले से कहा गया है, ‘सिंगापुर आने वाले या यहां रह रहे विदेशियों को हमारे कानूनों का पालन करना चाहिए. कानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और जरूरत पड़ी तो उनके वीजा या काम करने के पास रद्द किए जा सकते हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved