• img-fluid

    तुर्की में भूकंप से मचाई थी तबाही, राष्ट्रपति ने बताया-कितने करोड़ का नुकसान हुआ

  • March 21, 2023

    अंकारा (Ankara)। तुर्की (turkey) में आए विनाशकारी भूकंप (devastating earthquake) ने देश को कई सालों का दर्द दे दिया है. 45 हजार से ज्यादा मौते (More than 45 thousand deaths) देने वाले इस भूकंप ने तुर्की को आर्थिक तौर पर भी काफी कमजोर (very weak financially) कर दिया है. राष्ट्रपति रेसेप तईप एरडोगन (President Recep Tayyip Erdogan) ने बताया है कि इस भूकंप की वजह से देश को 104 बिलियन डॉलर का नुकसान हो गया है. जितनी इमारतें ध्वस्त हो गई हैं, जितना बड़े स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर लॉस हुआ है, उसे देखते हुए स्थिति को सामान्य होने में कई साल लग सकते हैं।

    जानकारी के लिए बता दें कि तुर्की में 6 फरवरी की सुबह को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. इससे पहले की लोग इससे संभल पाते कुछ देर बाद ही भूकंप का एक और झटका आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी।


    भूकंप के झटकों का यह दौर यहीं नहीं रुका. इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और झटका लगा. भूकंप के इन झटकों ने मालाटया, सनलीउर्फा, ओस्मानिए और दियारबाकिर सहित 11 प्रांतों में तबाही मचा दी. शाम 4 बजे भूकंप का एक और यानी चौथा झटका आया. बताया जा रहा है कि इस झटके ने ही सबसे ज्यादा तबाही मचाई।

    अकेले तुर्की में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 45 हजार से ज्यादा है. इस एक भूकंप के बाद पूरी दुनिया तुर्की की मदद को आगे आई थी. भारत की तरफ से भी मदद भेजी गई थी, मौके पर गई NDRF की टीमें गई थीं. भारतीय सेना ने तो तुर्की में अपने अस्पताल भी बना लिए थे जहां पर घायलों को उपचार मिला. कुछ दूसरे देशों ने भी अपनी तरफ से तुर्की को सहायता भेजी थी।

    Share:

    दिल्‍ली के बजट को लेकर केजरीवाल सरकार और केन्‍द्र में टकराव, जानिए क्यों मचा बवाल

    Tue Mar 21 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के बजट (Budget) के कुछ प्रावधानों पर केंद्र की आपत्ति के बाद इसे टाल दिया गया है। दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में बजट पेश करने के लिए मंगलवार का दिन तय था। बजट टलने से केंद्र (Central government) और दिल्ली सरकार (Delhi Government) में नया टकराव शुरू हो गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved