img-fluid

म्यांमार में 300 से अधिक परमाणु बमों जितनी ताकत से कांपी धरती, भूविज्ञानी ने दी चेतवानी

  • March 31, 2025

    डेस्क। म्यांमार में शुक्रवार (29 मार्च 2025) को आए भूकंप ने ना केवल भारी नुकसान किया है बल्कि आने वाले दिनों के लिए भी इसे चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। एक प्रमुख अमेरिकी भूविज्ञानी के अनुसार, म्यांमार में लगभग 1700 लोगों की जान लेने वाले 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने 300 से अधिक परमाणु बमों के बराबर ऊर्जा उत्सर्जित की है।

    भूविज्ञानी जेस फीनिक्स ने बताया, “इस तरह के भूकंप से निकलने वाली शक्ति लगभग 334 परमाणु बमों के बराबर है।” फीनिक्स ने यह भी चेतावनी दी कि शुक्रवार को म्यांमार में आए भूकंप के झटके “महीनों तक बने रह सकते हैं।” उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए होगा क्योंकि भारतीय टेक्टोनिक प्लेट म्यांमार के नीचे यूरेशियन प्लेट से टकराती रहती हैं।


    अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर स्थित था, जिससे इसकी तीव्रता और बढ़ गई। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह केवल एक शुरुआत हो सकती है और आने वाले महीनों में भूकंप के और झटके महसूस किए जा सकते हैं।

    म्यांमार में आया भूकंप देश में एक सदी से भी अधिक समय में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था। हालात ऐसे हैं कि बचाव दल प्रभावित लोगों तक पहुंचने में नाकाम हो रहे हैं। खासतौर पर उन इलाकों में जहां इरावदी नदी पर एक प्रमुख पुल के ढह जाने से संपर्क टूट गया है। माना जा रहा है कि मृतकों की सही संख्या सामने आने में कई सप्ताह लग सकते हैं।

    म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में दबी लाशों की भीषण दुर्गंध चारों ओर फैल गई है। महामारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है मलबे में दबे लोगों के जीवित मिलने की उम्मीदें कम होती जा रही हैं। भारत से भी कई टीमें म्यांमार में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने और घायलों के इलाज के लिए पहुंच चुकी हैं।

    Share:

    रियल एस्टेट में बड़ा धमाका: NUMAX ने मेरठ में खोला नया ऑफिस

    Mon Mar 31 , 2025
    मेरठ। रियल एस्टेट (Real Estate) की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुका NUMAX ग्रुप अब मेरठ (Meerut) में भी अपना नया ऑफिस (New Office) लेकर आ गया है। 24 मार्च 2025 को इस ग्रैंड ओपनिंग को बड़े ही जोश और जश्न के साथ सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पल्लवपुरम, फेज-1 के बिजनेस सेंटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved