मुंबई (Mumbai) टाइगर श्रॉफ (tiger shroff) की ”गणपत” कल 20 अक्टूबर को रिलीज हो गई है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ (tiger shroff)के एक्शन सीन्स देखने को मिले। ट्रेलर के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता थी। हालांकि, ऐसा लगता है कि प्रदर्शनी के बाद ”गणपत” का जादू फीका पड़ गया है।
”गणपत” की पहले दिन की कमाई ने सभी को चौंका दिया है। यह फिल्म टाइगर के करियर की अब तक की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले टाइगर की सभी फिल्मों ने पहले दिन अच्छी कमाई की थी। टाइगर की ”हीरोपंती 2” ने पहले दिन 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि ”बागी 3” ने 17 करोड़ का कलेक्शन किया था। ”वॉर” ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जबकि ”स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” ने 12.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved