• img-fluid

    ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई में आया अचानक उछाल, चली ’12वीं फेल’ की तरह

  • November 19, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ‘द साबरमती एक्सप्रेस’ (The Sabarmati Express) को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलना शुरू हो गया है। विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर आधारित है। फिल्म ने 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दिया और एक धीमी शुरुआत की। पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पसीने छोड़ दिए, लेकिन फिल्म में दर्शकों ने दूसरे और तीसरे दिन रुचि दिखाई, जिसका असर इसकी कमाई पर साफ दिख रहा है। आइए जानते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया? ‘ पिछले साल उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ एक बड़ी सरप्राइज हिट रही थी ।

    द साबरमती रिपोर्ट की IMDb रेटिंग कितनी?

    विक्रांत मैसी के अलावा फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म की कहानी गुजरात के गोधरा में हुई कुछ दहला देने वाली घटनाओं पर आधारित हैं। एकता कपूर प्रोडक्शन्स की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है। विक्रांत मैसी की ज्यादातर फिल्मों के मामले में ऐसा हुआ है कि उन्हें ओपनिंग खास नहीं मिली लेकिन बाद में फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार सुधरता चला गया है। हालांकि क्या ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के मामले में ऐसा हो पाएगा? इस सवाल का जवाब तो वक्त ही दे पाएगा।

    पहले दिन की कमाई
    गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रशंसकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर एक करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। यह फिल्म की काफी खराब और धीमी शुरुआत मानी जाएगी।



    विक्रांत मैसी की अपकमिंग और पुरानी फिल्में
    विक्रांत मैसी की पिछली फिल्मों की बात करें तो इनमें 12वीं फेल, फिर आई हसीन दिलरुबा, ब्लैकआउट और छपाक जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सेक्टर-36 जैसी वेब सीरीज भी दी, जिसे जनता का बेशुमार प्यार मिला। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्रांत अभी अपनी अगली फिल्मों में आंखों से गुस्ताखियां और जीरो से रीस्टार्ट जैसे नाम शामिल हैं। बता दें कि विक्रांत के करियर का ग्राफ बीते कुछ वक्त में काफी तेजी से ऊपर गया है। विक्रांत ने लंबे वक्त में टीवी जगत में काम किया, जिसके बाद उन्होंने सिनेमा जगत में कदम बढ़ाया।

    Share:

    आज के दिन ऑस्ट्रेलिया ने दिया था कभी ना भरने वाला जख्म

    Tue Nov 19 , 2024
    नई दिल्‍ली। 19 नवंबर का नाम सुनते ही भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) फैंस का मूड खराब हो जाता है और आज तो खुद 19 नवंबर है, जिसे भारत भूले नहीं भूलता है। दरअसल, 19 नवंबर 2023 को वनडे विश्व कप का फाइनल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved