मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ‘द साबरमती एक्सप्रेस’ (The Sabarmati Express) को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलना शुरू हो गया है। विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर आधारित है। फिल्म ने 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दिया और एक धीमी शुरुआत की। पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पसीने छोड़ दिए, लेकिन फिल्म में दर्शकों ने दूसरे और तीसरे दिन रुचि दिखाई, जिसका असर इसकी कमाई पर साफ दिख रहा है। आइए जानते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया? ‘ पिछले साल उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ एक बड़ी सरप्राइज हिट रही थी ।
द साबरमती रिपोर्ट की IMDb रेटिंग कितनी?
विक्रांत मैसी के अलावा फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म की कहानी गुजरात के गोधरा में हुई कुछ दहला देने वाली घटनाओं पर आधारित हैं। एकता कपूर प्रोडक्शन्स की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है। विक्रांत मैसी की ज्यादातर फिल्मों के मामले में ऐसा हुआ है कि उन्हें ओपनिंग खास नहीं मिली लेकिन बाद में फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार सुधरता चला गया है। हालांकि क्या ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के मामले में ऐसा हो पाएगा? इस सवाल का जवाब तो वक्त ही दे पाएगा।
पहले दिन की कमाई
गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रशंसकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर एक करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। यह फिल्म की काफी खराब और धीमी शुरुआत मानी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved