भिंड। आज कल अक्सर आपने सुना होगा कि शादी या पार्टी में विवाद हो गया, नौबत यहां तक आ जाती है कि दोनों पार्टियों के बीच मारपीट तक हो जाती है। ऐसा ही मामला मप्र के भिण्ड जिले में सामने आया है जहां एक शराबी ने दूल्हे के साथ मारपीट कर दी, हालांकिह शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि घटना रविवार रात को देहात थाना क्षेत्र के चंदूपुरा गांव की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी नरेंद्र कुशवाह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। देहात पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 22 वर्षीय पीड़ित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने हाल ही में हुई अपनी शादी में नरेंद्र कुशवाह को न्योता नहीं दिया था, जिससे नाराज होकर उसने शिकायतकर्ता की पिटाई कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved