• img-fluid

    बूंदों ने ऐसा मौसम बदला कि दिन और रात के तापमान में सिर्फ 1 डिग्री का फर्क रह गया

  • July 20, 2022

    दिन का तामपान सामान्य से 7 डिग्री कम रहा, कल दिनभर में हुई आधा इंच बारिश, आज भी हल्की बारिश के आसार
    इंदौर। पिछले दो-तीन दिनों से शहर में लगातार हो रही बारिश (rain) के कारण मौसम बिलकुल बदल गया है। दिन के पारेमें इतनी गिरावट आई है कि दिन और रात का तापमान लगभग एक जैसा हो गया है। कल दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में सिर्फ 1 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया है। यानी दिन में भी उतनी ही ठंडक बनी हुई है, जितनी रात को रहती है।

    मौसम विभाग के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 7 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रहा, जो सामान्य था। दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान को देखें तो दोनों में सिर्फ 1 डिग्री का अंतर है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और आसमान पर बादल छाए रहने के कारण धूप नहीं निकल पा रही है। इससे मौसम में आद्रता कल शाम 97 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, आज सुबह भी यह 95 प्रतिशत पर है। इसके कारण दिन के तापमान में गिरावट है।

    23 तक हल्की बारिश, 24 से फिर झमाझम

    मौसम विभाग के मुताबिक अभी इंदौर पर कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। इसके कारण 23 तक शहर में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। वहीं बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक सिस्टम के कारण 24 से 27 जुलाई के बीच इंदौर में तेज बारिश देखने को मिलेगी।

    ग्रामीण क्षेत्रों से 5 इंच तक आगे शहरी क्षेत्र

    इस बार बारिश ने कई ट्रेंड्स को तोड़ा है। अकसर देखा गया है कि इंदौर से शहरी क्षेत्र से कहीं ज्यादा बारिश आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में होती है, लेकिन इस बार तक की स्थिति को देखें तो सामने आता है कि इंदौर में आसपास के क्षेत्रों से कहीं ज्यादा बारिश रिकार्ड हुई है। इंदौर से थोड़ा आगे सिर्फ देपालपुर है। इंदौर में जहां अब तक कुल 17.6 इंच बारिश हुई है, वहीं देपालपुर में 17.9 इंच बारिश हुई है। वहीं महू में 13.7 इंच, सांवेर में 14.6 इंच और सबसे कम गौतमपुरा में 11.8 इंच बारिश ही रिकार्ड की गई है। इस तरह से गौतमपुरा इंदौर से 5.7 इंच पीछे चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में सभी क्षेत्रों में औसत से ज्यादा ही बारिश देखने को मिलेगी।

    Share:

    DSP हत्याकांड पर चश्मदीद ने बयां की आंखों देखी, तो विपक्ष ने सरकार को घेरा

    Wed Jul 20 , 2022
    चंडीगढ़। नूंह में खनन माफिया द्वारा डीएसपी (DSP) की हत्या किए जाने के बाद हरियाणा के विपक्षी दलों (Haryana’s opposition parties) ने सरकार को घेर लिया है। विपक्ष ने सरकार पर मामले की लीपापोती (daub) का आरोप लगाते हुए प्रदेश में हो रहे अवैध खनन के मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved