• img-fluid

    पानी के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन, मगरमच्छ ने चिड़िया समझ जबड़े में दबोचा

  • December 20, 2024

    नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल वीडियो (Viral Video) की कोई कमी नहीं है लेकिन कुछ वीडियो (Video) ऐसे होते हैं जो हमें चौंका देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक मगरमच्छ (Crocodile) ने अचानक पानी के ऊपर उड़ते ड्रोन (Drones flying over water) पर हमला कर दिया। इस वीडियो ने न केवल दर्शकों को हैरान किया, बल्कि अलग-अलग प्रतिक्रियाओं का सिलसिला भी शुरू कर दिया।


    वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक तालाब के ऊपर ड्रोन उड़ा रहे थे। ड्रोन पानी के ऊपर इधर-उधर घूम रहा था, तभी पानी के नीचे से एक बड़ा मगरमच्छ अचानक ऊपर आया। उसने ड्रोन को गौर से देखा और शायद उसे किसी पक्षी की तरह समझ लिया। फिर एक ही झटके में मगरमच्छ ने ड्रोन को अपने जबड़े में जकड़ लिया।

    ड्रोन की बैटरी मगरमच्छ के काटने से फट गई, जिससे काफी धुआं फैल गया। लेकिन इस विस्फोट का मगरमच्छ पर कोई असर नहीं हुआ। उसने ड्रोन को चबाना जारी रखा और उसे निगल लिया। इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

    यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसे 2.49 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 860 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “ये मगरमच्छ वाकई डरावना है,” तो किसी ने कहा, “ड्रोन उड़ाना यहां सही नहीं था।”

    Share:

    पाकिस्तान ने दूसरे वनडे 81 रन से जीता, साउथ अफ्रीका में हासिल किया ‘बेस्ट एशियाई टीम’ का तमगा

    Fri Dec 20 , 2024
    केपटाउन। साउथ अफ्रीका (South Africa) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज (Three match ODI series) का दूसरा मुकाबला (Second match) केपटाउन के न्यूलैंड में खेला गया। इस मैच में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई वाली टीम ने मेजबानों को 81 रनों से धूल चटाकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved