img-fluid

ट्रेन रोक शराब पीने गया ड्राइवर, गर्मी में 1 घंटे परेशान होते रहे यात्री

May 03, 2022

समस्तीपुर। बिहार में शराबबंदी (liquor ban in bihar) लागू होने के बावजूद यहां शराबखोरी बंद नहीं हो रही है। ताजा घटना में शराब की लत के कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, समस्तीपुर खगडिय़ा रेलखंड के हसनपुर रोड स्टेशन पर सोमवार को 05278 ट्रेन के सहायक ड्राइवर कर्मवीर सिंह यादव ट्रेन को स्टेशन पर छोड़कर शराब पीने चला गया। गर्मी के कारण यात्री 1 घंटे तक परेशान होते रहे फिर उन्होंने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद रेलवे प्रशासन को मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने ड्राइवर को खोजना शुरू किया तो ड्राइवर नशे की हालत में सड़क पर लेटा मिला उसने इतनी ज्यादा शराब पी ली थी कि वह बेहोश हो गया था इसके बाद रेलवे ने दूसरे चालक के साथ ट्रेन को रवाना किया गया। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


375 एमएल की आधी शराब की बोतल मिली

जानकारी के अनुसार, अप सवारी ट्रेन हसनपुर रोड स्टेशन पर 5.41 बजे पहुंच कर खड़ी हुई। उसी समय उधर से राजधानी के क्रॉसिंग का भी समय हो चुका था। जिससे सवारी ट्रेन को रोक दिया गया था। डाउन राजधानी के पास होने के बाद सवारी ट्रेन 05278 अप को जाने का सिग्नल दिया गया। लेकिन उसका सहायक चालक कर्मवीर गायब था। जिसके बाद उसकी खोज शुरू हुई। उसे नशे की हालत में स्टेशन से बाहर सड़क पर गिरा पाया गया। रेल पुलिस उसे उठा कर थाने ले गई। उसके पास से शराब की एक बोतल भी मिली। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि 375 एमएल की बोतल में आधी शराब थी। वह पहले से ही शराब पी रहा था। ट्रेन के रुकने पर और पीने के लिए ट्रेन से उतर गया था।

 

Share:

कल इंदौर के एक पेट्रोल पंप पर लगी थी आग, आज प्रशासन ने किया सील

Tue May 3 , 2022
इंदौर। टैंकर खाली करने के दौरान कल जीपीओ चौराहा स्थित लक्ष्मी सर्विस स्टेशन पेट्रोल पम्प (Laxmi Service Station Petrol Pump) पर आग लग गई थी, जिसे बुझा तो दिया और आगजनी की एक बड़ी घटना टल गई। मगर पम्प संचालकों की लापरवाही उजागर होने के चलते आज कलेक्टर (Collector) ने पम्प को सील करवा दिया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved