• img-fluid

    ड्राइवर को लग गई नींद की झपकी, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 30 से ज्यादा लोग घायल

  • June 08, 2024

    फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश (UP) के फिरोजाबाद (Firozabad) में शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow express way) पर हादसा हो गया. यहां श्रद्धालुओं (devotees) से भरी बस पलट गई, जिससे 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि चालक (driver) को नींद (sleep) की झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है. बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर पलट गई. सूचना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


    जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई बस छत्तीसगढ़ से आ रही थी. बस में 65 यात्री सवार थे, जिनमें से लगभग 30 से अधिक यात्री घायल हो गए. यह घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 51 पर हुई. सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, जो वैष्णो देवी से दर्शन कर वृंदावन आए थे और शुक्रवार की रात वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे.

    बस पलटने के बारे में सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे पर मौजूद कर्मचारी व नसीरपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को निकालकर संयुक्त चिकित्सालय व फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. नसीरपुर इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि बस चालक को नींद की झपकी लग गई थी, जिसकी वजह से बस पलट गई.

    घायल यात्री ने बताया कि बस में 65 सवारियां थीं. हम वैष्णो देवी से वृंदावन आए और वृंदावन से अब छत्तीसगढ़ घर जा रहे थे. बस में ज्यादातर सवारियां घायल हो गई हैं. शिकोहाबाद हॉस्पिटल के डॉक्टर शिवकुमार कर्दम ने कहा कि 108 एंबुलेंस से बहुत सारे घायलों को लाया गया है. दो दर्जन से अधिक घायल हैं, जिसमें कुछ की हालत गंभीर है. उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है, बाकी घायलों का अभी इलाज किया जा रहा है.

    Share:

    मध्यप्रदेश के बैतूल में रेत माफियाओं पर 1 अरब 37 करोड़ का जुर्माना

    Sat Jun 8 , 2024
    बैतूल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में रेत माफियाओं (sand mafia) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. अवैध रेत उत्खनन को लेकर अपर कलेक्टर न्यायालय (Court) ने छह रेत माफियाओं के खिलाफ एक अरब 37 करोड़ का (1 billion 37 crore) जुर्माना ( fine) लगाया है. कार्रवाई के दौरान जब्त की गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved