गुना। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 17 मई 2023 को फरियादी भैयालाल पुत्र रतन सिंह प्रजापति उम्र 36 साल निवासी ऊमरी द्वारा म्याना थाने की चौकी ऊमरी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कि उसने सोनू सिसौदिया निवासी ऊमरी के स्वराज 735 ट्रेक्टर एवं ट्रॉली किराये पर लिया है, जिसे वह अपने कार्य उपरांत सोनू सिसौदिया के घर के सामने ही खड़ा कर देता था । ट्रेक्टर को वह कभी-कभी चालक कैलाश भिलाला निवासी ऊमरी से भी चलवाता था । दिनांक 08 मई 2023 को उसने ट्रेक्टर को ट्रॉली सहित सोनू सिसौदिया के घर के सामने खड़ा कर दिया था । दिनांक 16 मई 2023 को ट्रेक्टर का काम पडऩे पर वह ट्रेक्टर लेने गया तो वहां से ट्रेक्टर एवं ट्रॉली दोंनो गायब थे, जिसने सोनू सिसौदिया से ट्रेक्टर के संबंध में पूछा तो उसे कोई जानकारी नहीं होना बताया । उसके ट्रेक्टर-ट्रॉली को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से म्याना थाने में अप.क्र. 176/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था। गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह व एसडीओपी युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन तथा म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी के उपरोक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की तलाश व पतारसी में सघनता से जुट गये और इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर निरंतर दविशें दीं गईं ।
प्रकरण की विवेचना के दौरान लिये गये कथनों एवं जांच से उक्त ट्रेक्टर के चालक कैलाश भिलाला पर चोरी का संदेह होने पर पुलिस द्वारा दिनांक 18 मई को चालक कैलाश पुत्र थान सिंह भिलाला उम्र 28 साल निवासी ऊमरी थाना म्याना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी का सारा राज पुलिस के सामने उगल दिया, जिसने बताया कि उसने अपने दो साथी जितेन्द्र भिलाला एवं सोनू भिलाला निवासीगण ग्राम महुआखेड़ा थाना फतेहगढ़ के साथ मिलकर उक्त ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी करने की योजना बनाई थी एवं ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी कर ट्रॉली को ग्राम महुआखेड़ा के जंगल में छिपाकर रखना एवं ट्रेक्टर को अपने साथियों जितेन्द्र भिलाला व सोनू भिलाला को बेचने के लिये देना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी कैलाश भिलाला की निशोदही पर ग्राम महुआखेड़ा के जंगल से ट्रॉली को बरामद कर प्रकरण के फरार आरोपी जितेन्द्र भिलाला एवं सोनू भिलाला की तलाश में दविश देकर दोंनो आरोपियों 1-जितेंद्र पुत्र राम सिंह भिलाला उम्र 22 साल एवं 2-सोनू पुत्र ओमकार भिलाला उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम महुआखेड़ा थाना फतेहगढ़ को भी दिनांक 18 मई को ही गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से ट्रेक्टर को भी बरामद कर लिया गया ।
इस प्रकार ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी के प्रकरण में पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्यवाही कर मात्र 24 घंटों के भीतर ही प्रकरण में ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी के संपूर्ण घटनाक्रम का खुलाशा कर चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी गये ट्रेक्टर-ट्रॉली कुल कीमती करीबन 06 लाख रूपये को बरामद कर प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियों को 19 मई को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved