भोपाल। प्रदेश के साढ़े चार लाख परिवारों का दीपावली के पहले अपने आवास का सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धनतेरस के दिन शनिवार को प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराएंगे। वे सतना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में मध्य प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रतिमाह एक लाख आवास निर्मित हो रहे हैं, जबकि पहले यह संख्या 20 से हजार थी। पिछले वित्त वर्ष में दो लाख 60 हजार आवास पूर्ण किए गए थे।
छह माह में बने चार लाख 30 हजार आवास
वर्तमान वित्तीय वर्ष के शुरुआती छह माह में चार लाख 30 हजार आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक कुल 48 लाख ग्रामीण आवास स्वीकृत हुए हैं। इनमें से 29 लाख आवास पूर्ण हो चुके हैं। इन आवासों के निर्माण पर 35 हजार करोड़ से अधिक व्यय हुआ है। विशेष परियोजना में गुना एवं श्योपुर जिले में 18 हजार 342 आवास स्वीकृत हुए हैं। प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों के आवास के सपने को पूरा करने के लिए बजट में इस वर्ष दस हजार करोड़ रुपये का प्रविधान रखा है। इसमें छह हजार करोड़ रुपये केंद्र और चार हजार करोड़ रुपये राज्य सरकार का हिस्सा है। हितग्राहियों को आवास निर्माण की सामग्री (रेत, लोहा, ईंट, गिट्टी, सीमेंट, लकड़ी आदि) सस्ती दरों पर आसानी से मिल सके, इसके लिए आवास सामग्री एप भी बनाया गया है। इस एप पर 14 हजार 850 सामग्री विक्रेता और 32 हजार सेवा प्रदाता (मिस्त्री, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, पुताई वाले) पंजीकृत हैं। आवास निर्माण कार्य को गति देने के लिए 51 हजार राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें नौ हजार महिलाएं हैं। योजना में 20 लाख 83 हजार हितग्राहियों को अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया गया है। इसमें मनरेगा से मजदूरी, उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय और आयुष्मान योजना से स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved