img-fluid

ताजपुर और तराना के जंगलों में पिछले 5 दिनों से खुलेआम घूम रहा है खूंखार तेंदुआ

January 16, 2024

  • ग्रामीणों ने कहा रात में ताजपुर, तराना और मक्सी दो पहिया वाहन से सफर नहीं करें
  • ताजपुर के सरपंच और सचिव ने उज्जैन वन विभाग को सुरक्षा के लिए लिखा पत्र
  • ग्रामीणों ने खेत और जंगलों में घूम रहे तेंदुए के वीडियो बनाकर वन विभाग को भेजा
  • दहशत के कारण शाम 5 बजे बाद बच्चों को घर से बाहर नहीं निकाल रहे ग्रामीण
  • ग्रामीणों में दहशत-किसानों ने खेतों पर काम करना किया बंद-उज्जैन वन विभाग की टीम आज होगी रवाना

उज्जैन। उज्जैन के समीप मक्सी रोड स्थित गांव ताजपुर और तराना के जंगल और खेतों में इन दिनों एक खूंखार तेंदुए का आतंक है। यह तेंदुआ पिछले 5 दिनों से खुलेआम घूम रहा है जिसका वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने वन विभाग को भी भेजा है। ग्रामीणों में इस तेंदुए की वजह से दहशत का माहौल है और किसानों ने खेतों पर भी जाना बंद कर दिया है।



मक्सी रोड स्थित ग्राम ताजपुर और तराना के जंगल और खेतों में पिछले 5 दिनों से एक बड़ा तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है। क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों ने इस तेंदुए के वीडियो बनाकर वन विभाग को भी भेजे हैं और सोशल मीडिया पर भी वायरल किए हैं। इस खूंखार तेंदुए का इतना आतंक है कि किसानों ने खेत में जाकर काम करना बंद कर दिया है। शाम 5 बजे बाद ग्रामीण अपने बच्चों को घरों से बाहर भी नहीं निकलने दे रहे हैं और कई ग्रामीण हाथों में लाठियां और अन्य सुरक्षा के संसाधन लेकर पहरेदारी कर रहे हैं। ताजपुर ग्राम पंचायत के सरपंच मांगीलाल मालवीय और सचिव ने तेंदुए को पकडऩे एवं सुरक्षा के लिए उज्जैन वन विभाग को एक पत्र भी लिखा है। उज्जैन वन विभाग की टीम आज ग्रामीण क्षेत्र में इस खूंखार तेंदुए को पकडऩे के लिए अलग-अलग स्थान पर पिंजरे लगाएगी। ग्रामीणों ने रात में दो पहिया वाहन सवारों से इस क्षेत्र से नहीं निकलने की अपील की है और कहा है कि आवश्यक हो तो सुरक्षा के साथ निकलें। सरपंच मांगीलाल मालवीय ने बताया कि यह तेंदुआ तीन से चार स्थानों पर अलग-अलग देखा गया है। जिसके ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाए हैं जिसकी सूचना पुलिस विभाग और वन विभाग को दी गई है। इस तेंदुए के अभी तक क्षेत्र में कोई जनहांनी के नुकसान की खबर नहीं आई है लेकिन यह खुलेआम घूम रहा है जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत है।

Share:

'जो I.N.D.I.A. से टकराएगा, वह चूर-चूर हो जाएगा'; जानें आप सांसद राघव चड्ढा ने ऐसा क्यों कहा

Tue Jan 16 , 2024
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार (16 जनवरी) को बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान करते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के दल मिलकर लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे. चंडीगढ़ में मेयर पद के चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved