img-fluid

शॉपिंग करने गई महिला के सामने आया अजगर, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

August 19, 2021

सिडनी: दुनिया के ज्यादातर लोग सांप (Snake) से डरते हैं. अगर कोई सांप या अजगर अचानक से आपके सामने आ जाए तो आप क्या करेंगे? ज्यादातर लोग डर जाएंगे या शोर मचाकर भाग जाएंगे. ऐसी ही एक घटना ऑस्ट्रेलिया (Australia) से सामने आई है, जहां एक महिला सुपर मार्केट (Super Market) में शॉपिंग कर रही थी तभी अचानक से उसके सामने एक अजगर आ गया.

द गार्डियन में छपी खबर के अनुसार, ये मामला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी का है. जहां एक सुपरमार्केट में Helaina Alati नाम की एक महिला शॉपिंग कर रही थी, तभी उसको चमकती हुई आंखें दिखाई दीं. जब महिला ने करीब से देखा तो ये आंखे एक डायमंड पायथन (Diamond Python) प्रजाति के अजगर की निकलीं. ये नजारा देखकर महिला के होश उड़ गए लेकिन उसने हिम्मत से काम लिया और मामले की सूचना सुपर मार्केट स्टाफ को दी.

स्टॉल में छिपा था अजगर
हेलाइना ने बताया कि वो सुपर मार्केट में शॉपिंग करने गई थी. जब वो एक स्टॉल से मसाले खरीद रही थी, तभी उसकी नजर नीचे रखे डिब्बों के पास दिख रहीं दो आंखों पर गई. हेलाइना ने बताया कि अजगर उनसे केवल 20 सेंटीमीटर दूर था. अजगर को देखकर हेलाइना घबराई नहीं और न ही कोई शोर-शराबा किया.

पुराना एक्सपीरियंस आया काम
हेलाइना ने बताया कि वे पहले सांप पकड़ने का काम करती थीं. अजगर की प्रजातियों के बारे में भी हेलाइना जानती हैं. उनका पुराना एक्सपीरियंस उनके काम आया. हेलाइना ने सुपरमार्केट के स्टाफ को मामले की जानकारी दी. इतना ही नहीं उन्होंने अजगर को पकड़वाने में भी मदद की. हेलाइना ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जानकारी के मुताबिक जो अजगर सुपरमार्केट में मिला था, वो जहरीला तो नहीं होता लेकिन अजगर के दांत काफी नुकीले होते हैं. अजगर के काटने पर गहरा जख्म भी हो सकता है.

Share:

बेरहम पति ने पत्नी को खौलते पानी से नहलाया, जानिए क्‍यों दी ऐसी खौफनाक सजा

Thu Aug 19 , 2021
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से एक बेदह खौफनाक मामला (Viral News) सामने आया है. यहां एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. उसने कथित रूप से अपनी पत्नी को खौलते पानी से नहला (Man Pours Boiling Water On Wife) दिया. आरोपी अपनी पत्नी से इस वजह से नाराज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved