• img-fluid

    रात 2 बजे खुले पट..बाहर से 5 लाख लोग आए, सीहोर की भीड़ भी आ गई

  • February 19, 2023

    • कल शाम को महाकाल क्षेत्र में पैदल चलने की जगह नहीं बची-सीहोर में भगदड़ के बाद उज्जैन पलटी भीड़-कई लोग बिना दर्शन के ही वापस गए

    उज्जैन। महाशिवरात्रि पर रात्रि 2 बजे महाकाल के पट खुले और भस्मार्ती के बाद से ही अनवरत दर्शन जारी हैं तथा आज रातभर पट खुले रहेंगे और कल दोपहर 12 बजे भस्मार्ती होगी। मंदिर के मुख्य पुजारी रमण गुरु, दिनेश गुरु ने बताया कि वर्ष में एक बार महाशिवरात्रि पर गर्भगृह के पट बंद नहीं होते और दिन में भस्मार्ती होती है। महाकाल क्षेत्र में भारी भीड़ है और सीहोर में मची भगदड़ के बाद हजारों लोग वहाँ न जाकर उज्जैन आ गए। इससे कल शाम ही मंदिर के एक किलोमीटर क्षेत्र में पैदल चलना मुश्किल हो रहा था। देश-विदेश से लोग दर्शन करने पहुँचे हैं तथा बाहर से 5 लाख से अधिक लोगों का आगमन हुआ है। कल से ही लोग पहुँच गए थे लेकिन सीधे शब्दों में कहा जाए तो महाकाल क्षेत्र में भारी अव्यवस्था है और भीड़ के कारण धक्का-मुक्की हो रही है तथा लोग परेशान हो रहे हैं। वो परिवार जो महिला बच्चों के साथ आए हैं उनकी तो ज्यादा फजीहत हो रही है एवं पैदल लंबा चलना पड़ रहा है। लोग उज्जैन आने के बाद यहाँ पर ठहरने की जगह ढूंढते रहे लेकिन कोई भी होटल या धर्मशाला कल दोपहर के बाद खाली नहीं थी। ऐसे में जब लोगों को रूकने की जगह और गाडिय़ों की जगह नहीं मिली तो रात्रि 9 बजे बाद गाडिय़ों रवाना हो गई। रात्रि 10 बजे बाद उज्जैन से जाने वालों की भीड़ तो थी लेकिन उज्जैन आने वाली फोरलेन की पट्टी खाली पड़ी थी। भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण लोगों ने दूर से ही महाकाल के दर्शन करना सही समझा। सीहोर में अंधविश्वास के चलते रूद्राक्ष बाँटने के कार्यक्रम में भारी भीड़ पहुँच गई थी और जब वहाँ भगदड़ की स्थिति हो गई तो लोग उज्जैन आ गए और यहाँ भी भारी भीड़ हो गई। यहाँ कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। आने वाले दिनों में प्रशासन को सोचना होगा कि बेरिकेट्स लगाने और बाहर का फोर्स लगाने से समस्या का हल नहीं होगा। प्रशासन के जो दावे थे भीड़ प्रबंधन के वह आज खोखले साबित हुए और जो घाटों पर दीपक लगाए उससे भी लोगों को परेशानी हो रही है। कल से ही घाटों पर लोगों का प्रवेश बंद है। बाहर से आए लोगों के लिए रामघाट पर जाना बंद है। ऐसे में बाहर से आए लोगों को उज्जैन आना दुखदायी साबित हो रहा है। महाकाल क्षेत्र में मूल्य नियंत्रण भी नहीं है तथा जिसकी जो मर्जी वह राशि वसूल रहा है।


    महाकाल की वरमाला और सेहरा कलकत्ता से आया
    आज महाशिवरात्रि पर भगवान महाकालेश्वर का आकर्षक श्रृंगार किया गया है और दूल्हा रूप में निहारने के लिए लाखों श्रद्धालु महाकाल मंदिर के आसपास जमा हुए हैं। महाकालेश्वर की वरमाला और सेहरा तैयार करवाकर कलकत्ता से मंगवाया गया है और उक्त सेहरा महाकाल को चढ़ाया जाएगा। कल दोपहर 12 बजे तक भगवान के सेहरा दर्शन होंगे और इसके बाद दोपहर में भस्मार्ती होगी जिसके बाद सेहरा लुटाया जाएगा। आज सुबह हुए श्रृंगार के बाद महाकाल का स्वरूप निखर गया था और उनकी छटा देखते ही मन रही थी सुबह भारी संख्या में लोगों ने विशेष दर्शन का लाभ पाया।

    जल स्तंभ दबा, नहीं पहुंच पाए लोगों तक संदेश
    पिछले दिनों महाकाल लोक के समीप जल स्तंभ स्थापित किया है और इसका उद्घाटन पिछले माह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा किया गया। इस जल स्तंभ को लगाने का उद्देश्य लोगों को जल का संचय करने और जल की उपयोगिता के लिए प्रेरित करने संदेश देना था लेकिन महाशिवरात्रि पर की गई साज-सज्जा के कारण उक्त जल स्तंभ पर्दों के कारण पूरी तरह से दब गया है और दर्शन करने आन वाले लोगों को इस स्तंभ से कोई संदेश नहीं मिल पा रहा है।

    बाहर का फोर्स लगने के कारण हर किसी को रोका
    कल शाम से ही महाकाल क्षेत्र में बाहर का फोर्स लग गया था और उन्होंने रहवासियों को भी नहीं जाने दिया तथा महाकाल क्षेत्र में जो लोग खिचड़ी बाँटने एवं अन्य आयोजन कर रहे थे उनका सामान भी नहीं पहुँच पाया। चारधाम मंदिर, रामानुजकोट एवं महाकाल के आसपास बाहरी फोर्स ने किसी की नहीं सुनी तथा प्रेस के कार्डों को भी नहीं माना।

    भिखारियों से परेशान होते रहे श्रद्धालु
    उज्जैन। आज महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ शहर में आई है और उनके साथ बाहर से बड़ी संख्या में भिखारियों की गैंग भी पहुंच गई है और पिछले दो दिनों से और आज सुबह से भिखारियों से लोग परेशान होते रहे। महाकाल मंदिर सहित पूरे शहर में जहां देखो वहाँ भिखारी लोगों के पीछे लगकर पैसे देने की मांग कर परेशान करते नजर आए। सबसे ज्यादा विकट हालात महाकाल मंदिर के आसपास के इलाकों में नजर आए जहां भिखारी लोगों के कपड़े खींचते और हाथ पकड़कर पैसे देने की मांग करते नजर आए।

    Share:

    दिग्विजय ने ट्वीट पर उठाए सवाल... फिर उठे ईवीएम पर सवाल, वीवीपेट स्लिप की गिनती करने की मांग

    Sun Feb 19 , 2023
    भोपाल। भारत समेत दुनिया के 30 से ज्यादा देशों के चुनाव में दखल देने का आरोप झेल रही इजरायल की जासूसी फर्म के बहाने देश की सियासत गमाई हुई है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली फर्म की टीम एक साफ्टवेयर के जरिए भारत समेत कई देशों में फर्जी इंटरनेट मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved