फिरोजाबाद । यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad, UP) स्थित रसूलपुर क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भगवान शिव और हनुमान जी (Hanuman) के मंदिर को बजरंग दल के पदाधिकारियों ने ढूंढ निकाला है। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। यह 35 साल से बंद पड़ा था। जानकारी पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। मामले की पूरी जानकारी की जा रही है।
ऐसे लगी मंदिर की जानकारी हाथ
पुराना रसूलपुर के गली नंबर आठ में एक मंदिर करीब पिछले 35 साल से बंद पड़ा हुआ था। मंदिर के आसपास पहले हिंदू आबादी थी। लेकिन वर्तमान में यह क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य है। वर्तमान में इस गली में हिंदू परिवार के महज चार परिवार ही रहते हैं। कुछ दिन पहले बजरंग दल और राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को किसी तरह मुस्लिम क्षेत्र में मंदिर होने की जानकारी हो गई। शनिवार को पं. हृदेश शर्मा और मोहन बजरंगी पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और मंदिर खुलवा दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा भी मौके पर पहुंच गए। मंदिर के बारे में पूरी जानकारी जुटाई गई।
मंदिर के पूजन पर करेंगे पुष्पवर्षा
करीब 35 साल बाद मंदिर खुलने से मोहल्ले के मुस्लिम समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है। उनका कहना था कि मंदिर को किसने और कब बंद किया था। इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन अब मंदिर खुल गया है। मंदिर में पूजन होने पर हिंदूवादी संगठनों और पुलिस-प्रशासनिक अफसरों पर पुष्पवर्षा की जाएगी।
– यह मंदिर पिछले करीब 30 से 35 साल से बंद पड़ा हुआ था। मंदिर के खुल जाने से मोहल्ले के लोग काफी खुश हैं। गली में हिंदू परिवार भी निवास करते हैं। – हीरालाल, पुराना रसूलपुर
– मोहल्ले के हिंदू समाज के लोगों को पूजा करने के लिए दूसरे मंदिरों में जाना पड़ता था। अब यह मंदिर खुल गया है यह बहुत ही हर्ष की बात है। – मोहम्मद अरबाज, पुराना रसूलपुर
रसूलपुर क्षेत्र में मंदिर बंद पड़ा हुआ था। जिसे खुलवा दिया है। पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मामले की जानकारी कर रहे हैं। मंदिर के खोले जाने पर किसी ने भी किसी तरह का कोई विरोध नहीं किया। – रविशंकर प्रसाद, एसपी सिटी फिरोजाबाद
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved