img-fluid

आज सुबह मक्सी रोड और महाकालेश्वर मंदिर पावर ग्रिड पहुँचे कलेक्टर..देखी सप्लाय व्यवस्था

May 28, 2024

  • अधिकारियों को साफ कहा-विद्युत आपूर्ति में रुकावट के कारण आम लोगों को परेशानी ना हो-व्यवस्थाएँ सुधारने के दिए निर्देश

उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह आज सुबह अचानक मक्सी रोड पावर ग्रिड और महाकालेश्वर मंदिर पावर ग्रिड का औचक निरीक्षण करने जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां मौजूद विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारीयों को उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि बिजली आपूर्ति में रुकावट के कारण आम लोगों को परेशानी नहीं आनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने पावर ग्रिड कार्यालय में आमजनों द्वारा की गई विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का रजिस्टर भी चेक किया।



आज सुबह पावर ग्रिड कार्यालय पर शिकायती रजिस्टर देखने के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के निराकरण में देरी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्देश दिए कि 1912 और जोन वाइस जारी हेल्पलाइन नंबर का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए। विद्युत संबंधी शिकायत प्राप्त होते ही उनका तत्काल निराकरण करें। जिससे आमजनों को बिजली संबंधी किसी प्रकार की परेशानी न हों। अधीक्षण यंत्री एमपीईबी मैदानी स्तर पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग करें। विद्युत मेंटेनेंस का कार्य अच्छे से किया जाए ताकि वर्षा के दौरान बार-बार बिजली जाने से लोगों को असुविधा न हो।

सीएम राइस भवन का निर्माण भी देखा
कलेक्टर श्री सिंह ने आज सुबह सीएमराइस स्कूल भवन निर्माण के संबंध में प्रस्तावित जालसेवा निकेतन स्कूल की भूमि का मौका मुआयना किया और प्रशासन, नगर निगम और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भूमि संबंधी समस्या का यथा शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त आशीष पाठक, एसडीएम उज्जैन उत्तर एल एन गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा, डीपीसी गिरीश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Share:

UP नहीं लोकसभा चुनाव में BJP को इस राज्य से सबसे ज्यादा उम्मीदें, PM मोदी ने कर दिया खुलासा

Tue May 28 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved