उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह आज सुबह अचानक मक्सी रोड पावर ग्रिड और महाकालेश्वर मंदिर पावर ग्रिड का औचक निरीक्षण करने जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां मौजूद विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारीयों को उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि बिजली आपूर्ति में रुकावट के कारण आम लोगों को परेशानी नहीं आनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने पावर ग्रिड कार्यालय में आमजनों द्वारा की गई विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का रजिस्टर भी चेक किया।
सीएम राइस भवन का निर्माण भी देखा
कलेक्टर श्री सिंह ने आज सुबह सीएमराइस स्कूल भवन निर्माण के संबंध में प्रस्तावित जालसेवा निकेतन स्कूल की भूमि का मौका मुआयना किया और प्रशासन, नगर निगम और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भूमि संबंधी समस्या का यथा शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त आशीष पाठक, एसडीएम उज्जैन उत्तर एल एन गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा, डीपीसी गिरीश तिवारी आदि मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved