वैक्सीनेशन पर ही प्रवेश… जांच के चलते कतार लगी…
साढ़े 3 हजार भक्तों को ही दी जाएगी अनुमति
उज्जैन। अप्रैल से महाकालेश्वर मंदिर (mahakaleshwar temple) में प्रतिबंधित प्रवेश आज 80 दिन बाद सुबह हरिओम जल चढ़ाने के बाद पुन: शुरू किया गया। महाकाल मंदिर (mahakal temple) में आज से फिर शर्तों के साथ दर्शन शुरू हुए हैं।
80 दिनों बाद मंदिर खुलने पर सुबह भस्मार्ती के बाद 4 बजे पट खुलने के बाद हरिओम जल चढ़ाया गया तथा दर्शनों का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन वैक्सीनेशन रिपोर्ट ( vaccination report) चैक करने वाले काउंटर पर भीड़ लग गई। शर्तों के अनुसार प्रतिदिन साढ़े 3 हजार भक्तों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) के बाद ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी। मंदिर खुलते ही आज सुबह बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराने वाले दर्शनार्थी पहुंच गए थे। सुबह दर्शन करने वालों में कैबिनेट मंत्री मोहन यादव (mohan yadav) भी शामिल थे। इसके अलावा बड़ी तादाद में पहुंचे दर्शनार्थियों ने रजिस्ट्रेशन के बाद दर्शन किए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved