img-fluid

कल शुभ मुहूर्त में 6 बजकर 20 मिनट पर खोले जाएंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट

April 24, 2023


देहरादून । विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक (One of the World Famous Dwadash Jyotirlinga) बाबा केदारनाथ धाम के कपाट (The Doors of Baba Kedarnath Dham) कल (Tomorrow) शुभ मुहूर्त में (Auspicious Time) 6 बजकर 20 मिनट पर (At 6.20am) खोले जाएंगे (Will be Opened) । इस पावन धाम के दर्शन और पूजन की कामना हर किसी शिव भक्त की होती है। भारी बर्फबारी के बीच बाबा केदार की उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंच गई है । बाबा केदार के धाम को सजाने के लिए 23 क्विंटल से ज्यादा फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है ।


कपाट खुलने से पहले केदारनाथ मंदिर को सजाया गया है। केदारनाथ मंदिर को सजाने के लिए 23 क्विंटल से ज्यादा तरह-तरह के फूलों का इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे।

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार विशेष प्रयास कर रही है। इसके चलते श्रद्धालुओं के लिए हर एक किलोमीटर पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई है और यात्रा मार्गों पर 130 डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं उपलब्ध होंगी। इस बार चारधाम यात्रा रूट पर हेल्थ एटीएम भी लगाए गए हैं। इस बार किसी भी यात्री को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर धाम में मौजूद रहेंगे। वह सबसे पहले बाबा केदारनाथ के कपाट खुलवाएंगे। उसके बाद बाबा बदरीनाथ के कपाट खुलवाने बदरीनाथ जाएंगे।

Share:

मशहूर लेखक तारिक फतेह का निधन, पाकिस्तान में हुआ था जन्म

Mon Apr 24 , 2023
नई दिल्ली: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक (Canadian writer of Pakistani origin) और स्तंभकार तारिक फतेह (Tarek Fatah) का सोमवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी बेटी नताशा (Natasha) ने तारिक के निधन की पुष्टि की है. तारिक की बेटी नताशा ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved