इंदौर। लोगों से नए-पुराने सामान को लेकर जरूरतमंदों और बस्ती के लोगों (peoples) में बांटने वाली शहर (city) की संस्था दानपात्र (danpatra) अब शिक्षा (education) का दान (donate) कर रही है। बस्ती और मजदूरी करने वाले लोगों के क्षेत्र में जाकर संस्था के युवा सदस्य हर दिन पढ़ा रहे हैं। इसमें कई महिलाएं ऐसी भी हंै, जो मजदूरी के बाद इन युवाओं के पास पढऩे के लिए आ रही हैं।
दानपात्र ने पिछले कुछ महीनों में बड़े स्तर पर अभियान चलाकर जरूरतमंदों और बस्ती के लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाया था। इसके बाद पहली बारिश होते ही संस्था ने कई जगह पौधारोपण भी किया। अब स्कूल खुलने के साथ ही संस्था अपनी एजुकेशन ड्राइव को लेकर सक्रिय हो गई है। सरकारी स्कूलों और स्कूल ना जाने वाले मजदूरों के बच्चों को कई अलग-अलग क्षेत्र में जाकर संस्था के अलग-अलग युवा सदस्य पढ़ा रहे हैं। खासतौर पर दानपात्र की एजुकेशन ड्राइव चंदन नगर, वैशाली नगर और सिलिकॉन सिटी के इलाकों में बच्चों को पढ़ा रही है।
हालांकि, बारिश के मौसम के कारण संस्था को कई जगह बच्चों को पढ़ाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दानपात्र के यश गुप्ता ने बताया कि वैशाली नगर में माधव विद्यापीठ में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इस क्षेत्र की सबसे खास बात ये है कि यहां लगने वाली क्लास में करीब 20 महिलाएं ऐसी हैं, जो मजदूरी करती हैं या लोगों के घरों में काम, लेकिन वो भी अपने बच्चों के साथ पढऩे के लिए आती हैं। गुप्ता के मुताबिक, शहर के अलावा दानपात्र की ये एजुकेशन ड्राइव जबलपुर और गया (बिहार) में भी चल रही है। तीनों शहर मिलाकर हम करीब 500 बच्चों को शिक्षा का दान कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved