इंदौर। शहर के पश्चिमी क्षेत्र स्थित एक मंदिर की दान पेटी लबालब भर गई है, जिसके बाद नई पेटी रखवा दी गई है। बताया जा रहा है पिछले कई दिनों से दान पेटी भर गई थी और रुपए बाहर भी गिरने लगे थे। ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा दान पेटी खोलने के लिए प्रशासन को पिछले सप्ताह पत्र भी लिखा गया था, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया तो ट्रस्ट द्वारा पुरानी पेटी को सील करते हुए एक नई दान पेटी रखवा दी गई है।
बताया जा रहा है कि अभी प्रशासन व ट्रस्ट के बीच कुछ कागजी कार्रवाई अधूरी है, जो पूरी होने के बाद ही दान पेटी खोली जाएगी, इसलिए फिलहाल के लिए नई बेटी रखवा दी गई है। उल्लेखनीय है उषा राजे ट्रस्ट व प्रशासन के बीच मंदिर विवाद का मामला लंबे समय से कोर्ट में चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट से ट्रस्ट के पक्ष में ही फैसला हुआ है, इसलिए प्रशासनिक अधिकारी ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके पहले हाईकोर्ट ने कलेक्टर को रिसीवर नियुक्त किया था, जिसके खिलाफ ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
कुछ माह पहले खोली गई थी दान पेटी, पौने सात लाख नकदी सहित चांदी के सिक्के निकले थे
महालक्ष्मी मंदिर की दान पेटी कुछ माह पहले प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में खोली गई थी, जिसमें कुल 6 लाख 76 हजार 3888 रुपए तथा पांच चांदी के सिक्के निकले थे। इसके पहले कोरोना महामारी के कारण 11 माह तक दान पेटी नहीं खोली गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved