बाला बेग के भाई के घर क्राइम ब्रांच की दबिश
इंदौर। कल रात को क्राइम ब्रांच ने एक घर की तीसरी मंजिल पर दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा पकड़ा। बताया जा रहा है कि उक्त घर बंबई बाजार के बाला बेग के भतीजे का है, जो संयोगितागंज थाना क्षेत्र में है। क्राइम ब्रांच की टीम दबिश देने योजनाबद्ध तरीके से पहुंची। टीम में शामिल कुछ लोग पहले दूसरी बिल्डिंग पर चढ़े और फिर छलांग लगाते हुए दबिश दी।
बताया जा रहा है कि बंबई बाजार के रहने वाले बाला बेग का भाई अख्तर बेग संविद नगर में रहता है। कल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि अख्तर बेग का बेटा शादाब तीसरे माले पर आईपीएल का सट्टा ले रहा है। इस पर एक दर्जन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। टीम को पहले ही मुखबिरों ने बता दिया था कि मुख्य दरवाजे से घुसे तो दो कुत्ते शोर मचाएंगे और आरोपी भाग जाएंगे। इसके चलते आधे पुलिसवाले पास की निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर गए और वहां की छत से बेग के घर की छत पर छलांग लगाई और सटोरियों को दबोच लिया। उधर बाहर खड़ी दूसरी टीम जैसे ही दरवाजे से अंदर घुसने लगी तो पालतू कुत्तों ने भोंकना शुरू कर दिया। महिलाओं ने पुलिस का विरोध किया, लेकिन जैसे-तैसे पुलिसवाले अंदर घुसे। मौके से शशिभूषण, मोईन, महेंद्रसिंह गौतम और शादाब को गिरफ्तार किया। हालांकि अख्तर बेग का सट्टे से कोई लेना-देना नहीं बताया जा रहा है। इसके चलते उसे आरोपी नहीं बनाया। मौके से डेढ़ लाख नकदी, 10 मोबाइल, लैपटॉप, टीवी और अन्य वस्तुएं बरामद हुईं, जिनमें लाखों का हिसाब भी मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved