img-fluid

महिला के कमर में बंधा था कुत्‍ते का पट्टा, ट्रेन के दरवाजे में फंसकर दर्दनाक मौत

September 17, 2021

कैलिफोर्निया। अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया(california) में सैन फ्रांसिस्को स्टेशन (San Francisco Station) पर भयानक हादसा (accident) हुआ, जहां एक महिला ट्रेन के दरवाजे में फंस(Woman trapped in train door) गई और उसकी मौत हो गई. महिला ने अपने कुत्ते का पट्टा कमर में लपेटा था, जो ट्रेन के दरवाजे में फंस गया और महिला पटरियों पर चली गई. महिला की पहचान सैन फ्रांसिस्को की 41 साल की एमी एडम्स (Amy Adams) के रूप में हुई है.
एमी एडम्स (Amy Adams) सोमवार दोपहर 3.16 बजे सैन फ्रांसिस्को के पॉवेल स्ट्रीट स्टेशन से निकलने वाली बार्ट ट्रेन (BART Train) की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौत हो गई. बार्ट (Bay Area Rapid Transit) ने अपने बयान में बताया, ‘एडम्स एक कुत्ते के साथ प्लेटफॉर्म पर थीं, जो उनकी कमर से बंधा हुआ था. जब वह डबलिन/प्लिसटन ट्रेन में सवार हुई.’



ट्रेन के दरवाजे जैसे ही बंद हो रहे थे, तभी एमी एडम्स (Amy Adams) ने अचानक ट्रेन से बाहर निकलने का फैसला किया और उनका कुत्ता पीछे रह गया. इसके बाद ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकल गई और एडम्स ट्रेन के साथ खिंचती चली गईं, क्योंकि कुत्ते का पट्टा उनकी कमर में बंधा हुआ था. हादसे में एडम्स की जान चली गई, हालांकि उनका कुत्ता सुरक्षित है.’
बार्ट (BART) की प्रवक्ता एलिसिया ट्रॉस्ट ने कहा, ‘यह एक दुखद मौत है और हम सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.’ बार्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और हादसे की असली वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि बार्ट ट्रेनों में पट्टा बंधे कुत्तों को ले जाने की अनुमति है.

Share:

MP: किसान ने की मुख्‍यमंत्री से शिकायत तो सरपंच ने रोका राशन-मनरेगा मजदूरी

Fri Sep 17 , 2021
डिंडौरी। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के आदिवासी बहुल डिंडौरी (Dindori) जिले में एक सरपंच (Sarpanch) का तुगलकी फरमान सामने आया है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक ग्रामीण ने सरपंच (Sarpanch) की सीएम हेल्पलाइन (CM HelpLine) पर शिकायत की थी. लेकिन यह शिकायत करना उसे महंगा पड़ गया. ग्राम पंचायत की महिला सरपंच (Sarpanch) ने सीएम हेल्पलाइन (CM […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved