img-fluid

जेलर के दामाद पर महिला प्रहरी का कुत्ता भौंका तो पीटा

June 28, 2021

  • महिला ने दर्ज कराया छेड़छाड़ का मामला

भोपाल । केंद्रीय जेल ग्वालियर (Central Jail Gwalior) के जेलर महेश टिकारिया (Jailor Mahesh Tikaria) के दामाद पर महिला प्रहरी के कुत्ता के भौंकने से वबाल मच गया है। जेलर के बेटे और दामाद बेटी ने महिला प्रहरी को डंडों से पीटा। जेलर (Jailor) की पत्नी एवं बेटी पर भी मारपीट के आरोप लगाए हैं। प्रहरी ने दोनों पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। पुलिस अधीक्षक (Police Officer) के दखल के बाद थाना ने दस दिन बाद केस दर्ज किया है।
सेन्ट्रल जेल ग्वालियर (Central Jail Gwalior) स्थित न्यू जेल लाइन (New Jail Line) में महिला जेल प्रहरी रहती है। सामने ही जेलर महेश टिकारिया (Jailor Mahesh Tikaria) का आवास है। महिला जेल प्रहरी ने बताया कि जेलर का दामाद वहां से गुजर रहा था। मेरा डॉग निक्की उस पर भौंकने लगा। उस समय तो वह वहां से चला गया। मैं भी अंदर चली गई। पर कुछ देर बाद जेलर का बेटा चिंटू टिकारिया, दामाद, बेटी कंचन उर्फ रबीना, जेलर की पत्नी मीना टिकारिया आए। डॉग के रोने की आवाज आने पर मैं बाहर आई। देखा चिंटू और उसका जीजा डॉग को मार रहे थे। बचाने का प्रयास किया तो दोनों ने पहले मेरे सीने पर हाथ मारा। इसके बाद छेड़छाड़ के उद्देश्य से मेरी कमर पकड़ ली। मुझे कमर से पकड़कर बाहर घसीटकर लाए। विरोध करने पर जेलर की बेटी और पत्नी ने मुझे डंडों से पीटा। इसके बाद वह वहां से धमकाते हुए भाग गए। इसकी शिकायत पुलिस (Police) में की, कोई कार्रवाई नहीं की गई तो SP से मिली। इसके बाद केस दर्ज हुआ है।

Share:

Twitter की वेबसाइट पर भारत के नक्शे से छेड़छाड़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया देश से अलग

Mon Jun 28 , 2021
डेस्क। ट्विटर और केंद्र सरकार बीच पहले से कई विवाद चल रहे थे. इन सब के बीच अब ट्विटर ने एक और विवाद को हवा दे दी है. इसकी वेबसाइट पर जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के रूप में दिखाया गया है. ‘Tweep Life’ सेक्शन पर दिखाई देने वाला नक्शा जम्मू और कश्मीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved