img-fluid

अस्पताल के पीछे मजदूर पर कुत्ते ने हमला कर नाक चबा डाली

March 17, 2023

  • नगर निगम की श्वान गैंग की कामचोरी जानलेवा बनी
  • अस्पताल में ऑपरेशन किया गया-बडऩगर में एक व्यक्ति का चेहरा खराब किया

उज्जैन। शहर में कुत्तों भरमार हो गई है और ये कुत्ते अब आक्रामक हो गए हैं। आज सुबह जिला अस्पताल के पीछे अपने दोस्त के साथ जा रहे मजदूर पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया जिससे मजदूर नीचे गिरा। कुत्ते ने उसे बुरी तरह से काटा और उसकी नाक चबा गया। तत्काल घायल हालत में उसे अस्पताल लाया गया जहाँ ऑपरेशन किया जा रहा है। इसी तरह कल बडऩगर में भी एक व्यक्ति का चेहरा कुत्तों ने जख्मी कर दिया। आज सुबह साढ़े 7 बजे के करीब जुगल पिता भूरेलाल उम्र 56 साल निवासी दाहोद अपने दोस्त अजय निवासी उत्तरप्रदेश के साथ महाकाल के दर्शन कर पैदल जा रहे थे। दोनों जब जिला अस्पताल के पीछे वाले रास्ते से चामुंडा की ओर जा रहे थे, उसी दौरान सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्ते ने जुगल पर हमला कर दिया जिससे वह नीचे गिर पड़ा।


इस पर कुत्ते ने उस पर और हमला कर दिया तथा पगलाए कुत्ते ने जुगल की नाक चबा डाली। इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने कुत्ते से जैसे-जैसे घायल आदमी को बचाया तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ उसका ऑपरेशन किया जा रहा है। उसके साथी ने बताया कि दोनों यहां रहकर मजदूरी करते हैं तथा आज सुबह महाकाल दर्शन करनेे गए थे जहां से लौटते समय कुत्ते ने हमला कर दिया। इसी तरह कल दोपहर बडऩगर के समीप पिठौर गाँव में आक्रामक कुत्ते ने जुम्मा पिता बाबू पर हमला कर दिया और उसका चेहरा बुरी तरह से जख्मी कर दिया। उल्लेखनीय है कि शहर में आवारा कुत्तों की भरमार बनी हुई है प्रतिदिन 30 से 40 लोग कुत्तों के काटने के बाद जख्मी हो रहे हैं। अस्पताल में रैबिज के इंजेक्शनों का टोटा बना हुआ है और नगर निगम सुस्त पड़ी हुई है। लंबे समय से नगर निगम की श्वान गैंग शहर में नजर नहीं आई है और इस पर ध्यान देने वाला न तो कोई जनप्रतिनिधि है और न ही कोई अधिकारी। कुत्तों के झुंड आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और कुत्तों को पकडऩे वाली गैंग कामचोरी पर उतारू है।

Share:

उज्जैन आया सहज योग का चैतन्य रथ

Fri Mar 17 , 2023
शहर में निकली शोभायात्रा-शामिल लोग सहजयोग का प्रचार करते हुए निकले उज्जैन। सहज योग की संस्थापिका श्री माताजी निर्मला देवी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे विश्व में कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी कड़ी में उज्जैन में गुरुवार को चैतन्य रथ का नगर प्रवेश हुआ। इस उपलक्ष्य में पूरे दिन सहज योग ध्यान के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved