इंदौर। आरटीओ (RTO), कलेक्टोरेट (Collectorate), शिक्षा विभाग (Education Department) सहित अन्य सरकारी विभागों (Government Departments) में जो दस्तावेज बनते हैं, वे एक कम्प्यूटर की दुकान में फर्जी तरीके से बन रहे थे। ऐसे दस्तावेज बनाने वाली दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बाणंगगा पुलिस (Banganga Police) ने बताया कि शांतिनगर (Shantinagar) में प्रियांशी ऑनलाइन (Priyanshi Online) दुकान है। दुकान के मालिक अजय हीरे और प्रदीप हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग कई दिनों से दुकान में फर्जी तरीके से मार्कशीट (Marksheet), आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card), आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र (Caste Certificate) बना रहे थे। ये लोग ओरिजनल दस्तावेज की हूबहू नकल करते थे। दुकान से कई कार्ड मिले हैं। पुलिस ने अजय और प्रदीप पर जालसाजी (Forgery) का केस दर्ज किया है। दोनों कई दिनों से यह काम कर रहे थे। हरदा (Harda) के राम सांखला की शिकायत पर छापा मारा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved